Hindi

यहूदी की मौत पर Hamas का जश्न! रमजान में तबाही मचा सकता है Israel

Hindi

इजराइल में 70 साल के शख्स पर जानलेवा हमला

इजराइल के हाइफा में एक ट्रांसपोर्ट हब पर सोमवार को हुई चाकूबाजी में 70 साल का एक शख्स मारा गया। इजराइल ने इसे आतंकी हमला बताया है।

Image credits: Getty
Hindi

हाइफा शहर के बस स्टेशन हब पर हुआ अटैक

इजरायल पुलिस के मुताबिक, ये हमला नॉर्थ इजरायल के हाइफा शहर के एक बस स्टेशन सेंट्रल ट्रांजिट हब पर हुआ। घटना के बाद सिक्योरिटी गार्ड और एक अन्य नागरिक ने हमलावार को मार गिराया।

Image credits: X/Twitter
Hindi

कौन था हमलावर?

हमलावर इजरायली मूल का अरब नागरिक था। वह पिछले कुछ समय से विदेश में रह रहा था और हाल ही में इजरायल लौटा था।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली शख्स पर हमले की हमास ने की तारीफ

हाइफा में हुए इस हमले की आतंकी गुट हमास ने तारीफ की है। हालांकि, उसने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल रमजान में छेड़ सकता है जंग

रमजान के महीने में इजराइल कभी भी गाजा पर हमले कर सकता है। वो पहले ही गाजा में खाने-पीने की चीजों की सप्लाई रोक चुका है। हमास ने इसे सीजफायर का उल्लंघन बताया है।

Image credits: Getty
Hindi

सीजफायर लागू होने के बाद इजराइल पर पहला हमला

बता दें कि इजराइल और फिलिस्तीनी आतंक गुट हमास के बीच 19 जनवरी को गाजा में सीजफायर लागू होने के बाद इजराइल में ये पहला जानलेवा हमला था।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-हमास सीजफायर का पहला चरण खत्म

इजराइल पर ये हमला ऐसे समय में हुआ है, जब वीकेंड पर सीजफायर का पहला चरण खत्म होने के बाद दोनों पक्षों के बीच बातचीत पूरी तरह ठप हो गई।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के 1200 के बदले इजराइल ने ली 48000 जानें

बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या की और 250 लोगों को बंधक बनाया। जवाब में इजराइल ने गाजा में 48000 से ज्यादा लोगों की हत्याएं कीं।

Image credits: Getty

रमजान में Gaza पर टूटा Israel का कहर! नेतन्याहू ने Hamas को फिर झकझोरा

कितनी है राष्ट्रपति जेलेंस्की की संपत्ति, पहले करते थे क्या काम?

पेट्रियट से जेवलिन तक, जानें यूक्रेन को मिले कौन से खास अमेरिकी हथियार

Hamas को हल्के में लेना Israel को पड़ा भारी! जब तक मानी गलती हो गई देर