अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप हमेशा अपने आक्रामक फैसलों की वजह से चर्चा में रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह खाने-पीने को लेकर भी काफी चर्चित हैं?
डोनाल्ड ट्रंप को फास्ट फूड बेहद पसंद है। वह McDonald's, KFC, Pizza और Coke जैसी चीजें खाना पसंद करते हैं।
CNN को दिए एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने बताया था कि उन्हें साफ-सफाई बहुत पसंद है, इसलिए वह ऐसा खाना नहीं खाते, जिसके सोर्स के बारे में उन्हें जानकारी न हो।
डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व इलेक्शन कैंपन मैनेजर कोरी लिवांडोव्स्की ने अपनी किताब "Let Trump Be Trump" में बताया कि ट्रंप 14 से 16 घंटे तक बिना कुछ खाए-पीए रह सकते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप सुबह के नाश्ते में पोर्क और अंडे खाना पसंद करते हैं। दोपहर के खाने में वह जूसी मीटलोफ और केचअप के साथ कई तरह की चीजें खाते हैं।
रात के खाने में उनका मेन्यू और भी दिलचस्प होता है। वह McDonald's से दो बिग मैक, दो फिश बर्गर (फिले-ओ-फिश) और एक छोटा चॉकलेट शेक मंगवाते हैं।
ट्रंप को मिल्कशेक और कोल्ड ड्रिंक्स बहुत पसंद हैं। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वह रोजाना 12 डाइट कोक पीते हैं!
व्हाइट हाउस के पूर्व चिकित्सक डॉ. रॉनी जैक्सन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि ट्रंप एक्सरसाइज से बचते हैं। शायद यही वजह है कि वह खाने पर ज्यादा ध्यान देते हैं।
डानोल्ड ट्रंप की फूड चॉइस जितनी दिलचस्प है, उतनी ही चौंकाने वाली भी!