Hindi

हमें हल्के में लिया तो पछताओगे! नेतन्याहू को अब किसने दे डाली धमकी

Hindi

हिजबुल्लाह ने दी नेतन्याहू को धमकी

उधर इजराइल-हमास का झगड़ा अभी शांत भी नहीं हुआ कि इधर लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने एक बार फिर नेतन्याहू को वॉर्निंग दे डाली है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह चीफ की दो टूक- हमें हल्के में न ले इजराइल

हिजबुल्लाह के नए चीफ नईम कासिम ने एक इंटरव्यू में कहा- इजराइल हमें हल्के में न ले। हमारे ड्रोन-मिसाइलें नेतन्याहू के घर तक पहुंच रखती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह बोला- हमारे हथियारों की पहुंच नेतन्याहू के घर तक

हिजबुल्लाह चीफ ने कहा- नेतन्याहू के घर तक हमारे हथियारों की पहुंच बताती है कि हमारी लड़ने की क्षमता अभी खत्म नहीं हुई है। फिलहाल हम खुद को मजबूत करने पर नए सिरे से काम कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमें कमजोर समझने वाले पछताएंगे

नईम कासिम ने कहा- हमने अपनी कमियों को दूर किया है और आगे मजबूती के साथ खड़े होंगे। हमें कमजोर समझने वाले सावधान रहें, वरना पछताएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

लेबनान से नहीं हटी इजराइली फौजें तो परिणाम गंभीर

अल-मनार टीवी को दिए इंटरव्यू में कासिम ने कहा- हम इजरायल के साथ एक समझौते पर तैयार हुए और गोलीबारी बंद की। लेकिन इजरायल अगर लेबनान से नहीं हटता तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।

Image credits: X
Hindi

हम आखिरी सांस तक लड़ने वाले लोग

कासिम ने हिजबुल्लाह के लड़ाकों का जिक्र करते हुए कहा- आप लोग नसरल्लाह के बेटे हैं। उनकी शहादत को हमने एक जीत के ऐलान की तरह देखा है। हम आखिरी सांस तक लड़ने वाले लोग हैं।

Image credits: Times of Israel
Hindi

नेतन्याहू के साथ ट्रम्प पर भी साधा निशाना

इजराइल और नेतन्याहू के साथ ही हिजबुल्लाह चीफ ने अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप पर भी निशाना साधा। कासिम ने कहा- अमेरिका लेबनान की सरकारी नियुक्तियों में हस्तक्षेप करने से बचे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह चीफ बना कासिम

बता दें कि अक्टूबर 2024 में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह जहां ठहरा था, इजराइल ने वहां 80 टन बम मार मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद नईम कासिम ने संगठन की कमान संभाली।

Image credits: X- @FrontalForce

ट्रंप को गालियां, घर में तोड़फोड़..Gaza को बसाने का प्लान पड़ा महंगा

बर्गर, पिज्जा और 12 डाइट कोक! ऐसा है डोनाल्ड ट्रंप का लंच-डिनर मेन्यू

Bangladesh: बद से बदतर हालात! जुमे की नमाज के बाद बढ़ा बवाल

Israel फिर आया भारत के काम, कैसे नाकाम की फिलिस्तीनियों की चाल