जाफर एक्सप्रेस के बंधकों को अब तक नहीं छुड़ा पाई सेना
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा जाफर एक्सप्रेस को हाइजैक कर बंधक बनाए गए सभी लोगों को पाकिस्तानी सेना अब तक नहीं छुड़ा पाई है।
Image credits: wikipedia
Hindi
36 घंटे से बलूच आर्मी और पाक सेना में चल रही लड़ाई
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में BLA और आर्मी के बीच पिछले 36 घंटे से लड़ाई चल रही है।
Image credits: Social media
Hindi
BLA का दावा-100 बंधकों की कर चुके हत्या
इसी बीच BLA ने दावा किया है कि उसने अब तक 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों और बंधकों की हत्या कर दी है।
Image credits: X-@kmmishratv
Hindi
क्वेटा स्टेशन भेजे गए 200 ताबूत
दरअसल, पाकिस्तानी सरकार को बलूचिस्तान के क्वेटा में 200 ताबूत भेजने पड़े हैं, जिससे इस बात की शंका और मजबूत हो जाती है कि BLA ने काफी बंधकों को मार दिया है।
Image credits: wikipedia
Hindi
बलूच लिबरेशन आर्मी ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, जिसमें बुधवार रात 9 बजे तक 35 घंटे बीत चुके हैं।
Image credits: freepik
Hindi
पाकिस्तान से आखिर क्या चाहती है BLA
दरअसल, बलूच लिबरेशन आर्मी चाहती है कि पाकिस्तान सरकार उसके कार्यकर्ताओं और जेलों में बंद नेताओं को बिना किसी शर्त के रिहा करे। ऐसा नहीं करने पर वो सभी बंधकों को खत्म कर देगी।
Image credits: Freepik
Hindi
BLA की मजीद ब्रिगेड ने ट्रेन को किया हाइजैक
बता दें कि जाफर एक्सप्रेस को हाइजैक करने का काम BLA की मजीद ब्रिगेड ने किया है। ये बेहद खूंखार दस्ता है, जिसमें सुसाइड बॉम्बर्स हैं। ये मरने-मारने से जरा भी नहीं कतराते।
Image credits: Freepik
Hindi
बंधकों के बीच Bomb बांध बैठे हैं मजीद ब्रिगेड के लड़ाके
कहा जा रहा है कि BLA ने बंधकों के बीच अपने सुसाइड बॉम्बर्स बैठा रखे हैं, जिनकी कमर में बम बंधे हुए हैं। दुश्मन की जरा भी हरकत पर ये खुद को उड़ा लेते हैं।