Pakistan: दम है तो दिखाओ रिहा बंधकों की तस्वीरें, BLA ने दी नई चुनौती
Hindi

Pakistan: दम है तो दिखाओ रिहा बंधकों की तस्वीरें, BLA ने दी नई चुनौती

ट्रेन हाइजैक मामले में पाकिस्तान की जमकर किरकिरी
Hindi

ट्रेन हाइजैक मामले में पाकिस्तान की जमकर किरकिरी

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन मामले में पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हुई है। उसकी सेना ने जहां सभी बंधकों को छुड़ाने का दावा किया, वहीं BLA ने उसे नई चुनौती दे डाली है।

Image credits: freepik
BLA बोला- सभी बंधक छुड़ा लिए तो तस्वीरें दिखाए पाक आर्मी
Hindi

BLA बोला- सभी बंधक छुड़ा लिए तो तस्वीरें दिखाए पाक आर्मी

बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाक सेना के दावे को झूठा बताते हुए कहा- अगर सभी बंधक छुड़ा लिए हैं तो आर्मी उनकी तस्वीर जारी करके दिखाए।

Image credits: X-twitter
पाकिस्तान आर्मी ने किया ऑपरेशन खत्म करने का दावा
Hindi

पाकिस्तान आर्मी ने किया ऑपरेशन खत्म करने का दावा

बलूच लिबरेशन आर्मी की इस चुनौती के बाद पाकिस्तानी सेना पूरी तरह बेनकाब होती दिख रही है। क्योंकि उसने 12 मार्च की रात को ही ऑपरेशन खत्म करने का दावा किया था।

Image credits: Freepik
Hindi

BLA का दावा- पाकिस्तान ने अब तक नहीं बताए मृतकों के नाम

BLA ने कहा- पाक आर्मी का बोलन में ऑपरेशन खत्म करने का दावा पूरी तरह बेबुनियाद है। ये लड़ाई अब भी जारी है। पाक सेना ने मारे गए 100 से ज्यादा लोगों के नाम अब तक उजागर नहीं किए हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाक सेना के दावे की खोली पोल

BLA ने कहा-पाकिस्तानी सेना का वो दावा भी झूठा है, जिसमें उसने हमारे 33 लड़ाकों को खत्म करने की बात कही है। अगर ऐसा है तो वो फोटो दिखाए।

Image credits: Pexels
Hindi

BLA बोला- हमारी कैद में अब भी 154 बंधक

BLA का दावा है कि हमारी कैद में अब भी 154 बंधक हैं। पाकिस्तानी रेलवे के मुताबिक, जाफर एक्सप्रेस में क्वेटा से 450 यात्री बैठे। इनमें 200 से ज्यादा पाक सिक्योरिटी फोर्सेस के लोग थे।

Image credits: Freepik
Hindi

झूठ बोलना पाकिस्तानियों की फितरत

बलूच लिबरेशन आर्मी का कहना है कि झूठ बोलना पाकिस्तानियों की फितरत है। अगर सेना का बंधक छुड़ाने का दावा सही है तो पत्रकारों को ग्राउंड जीरो पर आने की परमिशन दी जाए।

Image credits: Pexels
Hindi

11 मार्च को हाइजैक हुई जाफर एक्सप्रेस

बता दें कि 11 मार्च को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बलूच लिबरेशन आमी ने बोलन के पास की घाटियों में दोपहर 1 बजे हाइजैक कर लिया।

Image credits: X-The Bolan News/Wikipedia

Pakistan: फौजी ने ही खोल दी पाकिस्तान की पोल, बंधकों पर बड़ा खुलासा

पाकिस्तान: 200 ताबूत क्यों भेजने पड़े क्वेटा स्टेशन, कहीं कोई अनहोनी..

Bangladesh: अपने ही आर्मी चीफ को नहीं बख्शा, कौन उठा रहा मौके का फायदा

पाकिस्तान ही नहीं, ये 5 ट्रेन हाइजैक भी हिला चुके दुनिया का कलेजा