जाफर एक्सप्रेस ट्रेन मामले में पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हुई है। उसकी सेना ने जहां सभी बंधकों को छुड़ाने का दावा किया, वहीं BLA ने उसे नई चुनौती दे डाली है।
बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाक सेना के दावे को झूठा बताते हुए कहा- अगर सभी बंधक छुड़ा लिए हैं तो आर्मी उनकी तस्वीर जारी करके दिखाए।
बलूच लिबरेशन आर्मी की इस चुनौती के बाद पाकिस्तानी सेना पूरी तरह बेनकाब होती दिख रही है। क्योंकि उसने 12 मार्च की रात को ही ऑपरेशन खत्म करने का दावा किया था।
BLA ने कहा- पाक आर्मी का बोलन में ऑपरेशन खत्म करने का दावा पूरी तरह बेबुनियाद है। ये लड़ाई अब भी जारी है। पाक सेना ने मारे गए 100 से ज्यादा लोगों के नाम अब तक उजागर नहीं किए हैं।
BLA ने कहा-पाकिस्तानी सेना का वो दावा भी झूठा है, जिसमें उसने हमारे 33 लड़ाकों को खत्म करने की बात कही है। अगर ऐसा है तो वो फोटो दिखाए।
BLA का दावा है कि हमारी कैद में अब भी 154 बंधक हैं। पाकिस्तानी रेलवे के मुताबिक, जाफर एक्सप्रेस में क्वेटा से 450 यात्री बैठे। इनमें 200 से ज्यादा पाक सिक्योरिटी फोर्सेस के लोग थे।
बलूच लिबरेशन आर्मी का कहना है कि झूठ बोलना पाकिस्तानियों की फितरत है। अगर सेना का बंधक छुड़ाने का दावा सही है तो पत्रकारों को ग्राउंड जीरो पर आने की परमिशन दी जाए।
बता दें कि 11 मार्च को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बलूच लिबरेशन आमी ने बोलन के पास की घाटियों में दोपहर 1 बजे हाइजैक कर लिया।