Gaza को खाली कराके ही मानेंगे ट्रंप-नेतन्याहू, 3 देशों से चल रही बात
Hindi

Gaza को खाली कराके ही मानेंगे ट्रंप-नेतन्याहू, 3 देशों से चल रही बात

Hindi

Gaza के विस्थापन को लेकर चल रही बात

डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू Gaza को फिलिस्तीनियों से पूरी तरह खाली कराना चाहते हैं। इसके लिए ट्रंप ने तीन देशों से बातचीत भी शुरू की है।

Image credits: X/Twitter
Hindi

पूर्वी अफ्रीका के 3 देशों से बात की खबर

AP की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका-इजरायल के अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप के प्लान के तहत गाजा से हटाए फिलिस्तीनियों को बसाने के लिए पूर्वी अफ्रीका के 3 देशों से संपर्क किया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

सूडान, सोमालिया और सोमालीलैंड शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका-इजरायल ने जिन तीन पूर्व अफ्रीकी सरकारों से संपर्क किया है, उनमें सूडान, सोमालिया और सोमालिया से अलग हुआ सोमालीलैंड शामिल है।

Image credits: Getty
Hindi

हिंसा से ग्रस्त रहते हैं तीनों अफ्रीकी देश

बता दें कि सूडान, सोमालिया और सोमालीलैंड बेहद गरीब देश हैं और तीनों में ही अक्सर हिंसा होती रहती है। ऐसे में गाजा के लोगों को यहां बसाने की बात लोगों के गले नहीं उतर रही है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा के विस्थापन को लेकर क्या बोले तीनों देश

रिपोर्ट के मुताबिक, सूडान ने अपने यहां फिलिस्तीनियों के पुनर्वास की योजना से इनकार कर दिया है। वहीं, सोमालिया और सोमालीलैंड ने अब तक किसी भी तरह की जानकारी से मना किया है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा को ‘मिडिल ईस्ट का रिवेरा’ बनाना चाहते हैं ट्रंप

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप गाजा के 20 लाख से ज्यादा लोगों को विस्थापित कर उसे ‘मिडिल ईस्ट के रिवेरा’ के तौर पर डेवलप करना चाहते हैं।

Image credits: X-Donald J. Trump
Hindi

नेतन्याहू के सपने को साकार करेंगे ट्रंप?

इजराइल ने गाजा से इतनी बड़ी संख्या में फिलिस्तीनियों के विस्थापन को महज एक कल्पना माना था, लेकिन ट्रंप ने उनके इस सपने को सच करने की पूरी तैयारी कर ली है।

Image credits: Getty
Hindi

अरब वर्ल्ड ने किया ट्रंप के प्लान का विरोध

हालांकि, अरब वर्ल्ड के देशों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा को डेवलप करने के प्लान की कडी आलोचना की है।

Image credits: Getty
Hindi

मिस्र के नेतृत्व में गाजा के लिए अलग प्लान बना रहे अरब देश

यहां तक कि मिस्र के नेतत्व में अरब देश गाजा के लिए एक नए प्लान पर काम कर रहे हैं। हालांकि, अभी इस योजना के डिटेल सामने नहीं आई है।

Image credits: Getty

Bangladesh: बेनकाब हुए मुहम्मद यूनुस, अपनों ने ही खोल के रख दी पोल

ट्रेन हाइजैक: बलूचों पर तिलमिलाया पाकिस्तान,सबक सिखाने उठाया बड़ा कदम

Atom Bomb: चीन के पास 600 परमाणु बम, जानें दुनिया में किसके पास कितने?

Pakistan: दम है तो दिखाओ रिहा बंधकों की तस्वीरें, BLA की नई चुनौती