ट्रेन हाइजैक के बाद बलूच आर्मी ने पाक सेना को दहलाया
पहले जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाइजैक और अब सुसाइड बॉम्बर से हमला। बलूच लिबरेशन आर्मी ने तो मानो पाकिस्तान को दहलाने की ठान रखी है।
Image credits: X-The Bolan News/Wikipedia
Hindi
BLA ने पाक सेना के काफिले पर किया आत्मघाती हमला
रविवार 16 मार्च को बलूच लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड और फतेह ब्रिगेड ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर फिदायीन हमला किया। इसमें 7 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 21 घायल हैं।
Image credits: X-@kmmishratv
Hindi
BLA का दावा- हमले में पाकिस्तान के 90 सैनिक मारे गए
BLA का दावा है कि उसके द्वारा किए गए इस हमले में पाकिस्तान के 90 सैनिक मारे गए हैं। ये हमला क्वेटा से 150 KM दूर नोशकी में हुआ।
Image credits: freepik@ luis_molinero
Hindi
क्वेटा से ताफ्तान जा रहा था पाकिस्तानी आर्मी का काफिला
पाकिस्तानी सेना का काफिला क्वेटा से ताफ्तान जा रहा था, जिसमें 7 बसें और 2 अन्य वाहन थे। इस पर BLA के सुसाइड बॉम्बर ने घात लगाकर हमला किया।
Image credits: freepik@DC Studio
Hindi
हमलावर ने विस्फोटकों से भरा ट्रक काफिले में घुसाया
IEED से लदा एक वाहन सीधे पाकिस्तानी सेना के काफिले जा टकराया। आत्मघाती हमलावर ने जानबूझकर विस्फोटकों से भरे ट्रक को सेना के काफिले में घुसा दिया।
Image credits: freepik@fabrikasimf
Hindi
पाकिस्तानी आर्मी ने पूरे इलाके को घेरा
BLA के हमले के बाद पाकिस्तानी आर्मी ने पूरे इलाके में हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात कर दिए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
BLA ने जिम्मेदारी लेते हुए कही ये बात
BLA ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा- मजीद ब्रिगेड ने नोशकी में पाकिस्तानी सेना पर आत्मघाती हमला किया। इस काफिले में सेना की आठ बसें थी, जिनमें से 1 बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Image credits: X-Twitter
Hindi
एक हमले के बाद फौरन किया दूसरा अटैक
इस हमले के फौरन बाद BLA की फतेह ब्रिगेड ने सेना की दूसरी बस को पूरी तरह से घेर लिया और उसमें सवार सभी सैनिकों का कत्ल कर दिया। इस तरह मरने वालों का आंकड़ा 90 पहुंच गया है।