Hindi

दफ्तर में करो रोमांस, कमाओ पैसा...कहां चल रही ऐसी स्कीम?

Hindi

रूस में घट रही बर्थ रेट

रूस में बर्थ रेट घटने और युवाओं के बच्चा पैदा न करने की चाह ने चिंता बढ़ा दी है। सरकार कई तरह की योजनाएं बनाई जा रही है। यही कारण है कि अब ऑफिस में रोमांस को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Image credits: Freepik@photohobo
Hindi

रूस की बर्थ रेट कितनी है

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की जन्म दर एक चौथाई सदी में सबसे निचले स्तर पर है। रूसी मीडिया के मुताबिक, जून 2024 जन्मों की संख्या 6% घटकर 98,600 पर आ गई है।

Image credits: Pexels
Hindi

रूस में रोमांस मंत्रालय

बर्थ रेट बढ़ाने रूस इससे जुड़ा एक मंत्रालय बनाने की सोच रहा है। रूसी मैगजीन मोस्कविच की हाल में आई रिपोर्ट के अनुसार, यह एक अजीबोगरीब विचार है, जिस पर गंभीरता से सोचा जा रहा है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

रोमांस करने के लिए इंटरनेट बंद

द मिरर के मुताबिक, रूसी अधिकारी आबादी बढ़ाने के लिए कई प्रस्तावों पर काम कर रहे हैं। एक सलाह में लोगों को रात 10 बजे से सुबह 2 बजे तक घर में इंटरनेट-लाइट बंद रहने से रोमांस बढ़ेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

ऑफिस में रोमांस करो, पैसे कमाओ

एक प्रस्ताव में कहा गया कि दफ्तरों में साथ काम करने वाले कपल को दोस्ती के लिए प्रोत्साहित किया जाए, ताकि वे डेट पर जाएं, रोमांस करें। पहली डेट के लिए सरकार 5000 रूबल (4302 रु) देगी

Image credits: Freepik
Hindi

हनीमून होटल का का खर्च भी उठाएगी सरकार

एक सिफारिश में कहा गया है कि नए कपल की शादी की रात का खर्च राज्य उठाए। प्रेगनेंसी को बढ़ावा देने के लिए होटल खर्च की सीमा 26,300 रूबल यानी 22,632 रुपए रखी जानी चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

ऑफिस लंच में रोमांस

द मिरर ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. येवगेनी शेस्तोपालोव के हवाले से बताया, रूस को लोगों को ऑफिस में रोमांस को जीवन में शामिल करने को कहा था। लंच-कॉफी ब्रेक पर बच्चा पैदा करने की सलाह दी

Image credits: Freepik
Hindi

महिलाओं से पूछे जा रहे प्राइवेट सवाल

रिपोर्ट्स के अनुसार, रूसी अधिकारी महिलाओं से उनके यौन जीवन और पीरियड्स के बारें में बेहद प्राइवेट सवाल कर रहे हैं। एक क्वैश्चनेयर बनाया गया है, , जिसका आंसर उन्हें देना ही पड़ता है

Image credits: Freepik
Hindi

बच्चा पैदा नहीं करने पर जुर्माना

कुछ समय पहले रूसी संसद एक नया कानून बनाने पर काम कर ही थी, जिसके तहत बच्चा पैदा न करने पर हजारों डॉलर का जुर्माना लगाने पर विचार था।

Image credits: Freepik

दुनिया के किस देश की औरतें सबसे ज्यादा लंबी, जानें टॉप-20 के नाम

76 साल में हमसे आधा रह जाएगा China, किस मामले में दोगुना होगा भारत

मंगेतर ने ही लीक किया MMS, मिनाहिल मलिक से पहले हुए बड़े-बड़े कांड

मिनाहिल मलिक ने करीना कपूर को देखकर बनाया था गंदा MMS?एक्ट्रेस का दावा