रूस में बर्थ रेट घटने और युवाओं के बच्चा पैदा न करने की चाह ने चिंता बढ़ा दी है। सरकार कई तरह की योजनाएं बनाई जा रही है। यही कारण है कि अब ऑफिस में रोमांस को बढ़ावा दिया जा रहा है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की जन्म दर एक चौथाई सदी में सबसे निचले स्तर पर है। रूसी मीडिया के मुताबिक, जून 2024 जन्मों की संख्या 6% घटकर 98,600 पर आ गई है।
बर्थ रेट बढ़ाने रूस इससे जुड़ा एक मंत्रालय बनाने की सोच रहा है। रूसी मैगजीन मोस्कविच की हाल में आई रिपोर्ट के अनुसार, यह एक अजीबोगरीब विचार है, जिस पर गंभीरता से सोचा जा रहा है।
द मिरर के मुताबिक, रूसी अधिकारी आबादी बढ़ाने के लिए कई प्रस्तावों पर काम कर रहे हैं। एक सलाह में लोगों को रात 10 बजे से सुबह 2 बजे तक घर में इंटरनेट-लाइट बंद रहने से रोमांस बढ़ेगा।
एक प्रस्ताव में कहा गया कि दफ्तरों में साथ काम करने वाले कपल को दोस्ती के लिए प्रोत्साहित किया जाए, ताकि वे डेट पर जाएं, रोमांस करें। पहली डेट के लिए सरकार 5000 रूबल (4302 रु) देगी
एक सिफारिश में कहा गया है कि नए कपल की शादी की रात का खर्च राज्य उठाए। प्रेगनेंसी को बढ़ावा देने के लिए होटल खर्च की सीमा 26,300 रूबल यानी 22,632 रुपए रखी जानी चाहिए।
द मिरर ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. येवगेनी शेस्तोपालोव के हवाले से बताया, रूस को लोगों को ऑफिस में रोमांस को जीवन में शामिल करने को कहा था। लंच-कॉफी ब्रेक पर बच्चा पैदा करने की सलाह दी
रिपोर्ट्स के अनुसार, रूसी अधिकारी महिलाओं से उनके यौन जीवन और पीरियड्स के बारें में बेहद प्राइवेट सवाल कर रहे हैं। एक क्वैश्चनेयर बनाया गया है, , जिसका आंसर उन्हें देना ही पड़ता है
कुछ समय पहले रूसी संसद एक नया कानून बनाने पर काम कर ही थी, जिसके तहत बच्चा पैदा न करने पर हजारों डॉलर का जुर्माना लगाने पर विचार था।