Hindi

मंगेतर ने ही लीक किया MMS, मिनाहिल मलिक से पहले हुए बड़े-बड़े कांड

Hindi

लीक MMS के चलते सुर्खियों में हैं मिनाहिल मलिक

पाकिस्तान की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मिनाहिल मलिक का लीक MMS इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस वीडियो में मिनाहिल किसी लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रही हैं।

Image credits: Instagram/Minahilmalik
Hindi

2016 में एक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस का MMS हुआ था लीक

वैसे, एक्ट्रेस के MMS लीक होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले 2016 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस रिदा इस्फहानी का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।

Image credits: Instagram/Rida Isfahani
Hindi

वीडियो में कैप्चर थे रिदा इस्फहानी के प्राइवेट मोमेंट्स

इस वीडियो में रिदा इस्फहानी के प्राइवेट मोमेंट्स कैप्चर थे। बड़ी बात ये है कि इसे किसी और ने नहीं बल्कि खुद रिदा के मंगेतर ने ही लीक किया था।

Image credits: Instagram/Rida Isfahani
Hindi

रिदा इस्फहानी के मंगेतर ने ही लीक किया था वीडियो

रिदा इस्फहानी ने खुद पाकिस्तानी कॉमेडियन नादिर अली के पॉडकास्ट में खुलासा करते हुए बताया था कि उनके एक्स-मंगेतर ने ही उनका प्राइवेट वीडियो लीक कर दिया था।

Image credits: Instagram/Rida Isfahani
Hindi

वीडियो में रिदा के प्राइवेट पलों को किया गया था कैद

दरअसल, 8 साल पहले नवंबर 2016 में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें रिदा के प्राइवेट पलों को कैप्चर किया गया था।

Image credits: Instagram/Rida Isfahani
Hindi

वीडियो लीक होने के बाद रिदा को काम मिलना हो गया बंद

रिदा के इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनकी इमेज को भारी नुकसान पहुंचा। यहां तक कि एक्ट्रेस को काम मिलना ही बंद हो गया।

Image credits: Instagram/Rida Isfahani
Hindi

मेरे भरोसे के साथ किया गया खिलवाड़

नादिर अली के पॉडकास्ट में रिदा ने कहा था- मेरे भरोसे के साथ खिलवाड़ किया गया। मैंने जिसे प्यार किया उससे शादी करने के लिए अपने पेरेंट्स को मनाया। लेकिन उसने मेरे साथ दगा किया।

Image credits: Instagram/Rida Isfahani
Hindi

सगाई के 3 महीने बाद ही मंगेतर ने लीक कर दिया था वीडियो

रिदा के मुताबिक, सगाई के तीन महीने बाद ही उसने मेरे प्राइवेट मोमेंट्स का वीडियो लीक कर दिया। उस वक्त मैं अमेरिका में थी। इसके बाद मुझे कई प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया गया।

Image credits: Instagram/Rida Isfahani

मिनाहिल मलिक ने करीना कपूर को देखकर बनाया था गंदा MMS?एक्ट्रेस का दावा

157 दिन, धरती से 400 KM ऊपर फंसी सुनीता विलियम्स, ऐसी हो गई हालत

ईरान की 10 बिंदास एक्ट्रेस ने फेंका हिजाब ? बॉलीवुड मूवी में किया काम

कौन है मिनाहिल मलिक जिसके लीक MMS ने इंटरनेट पर लगाई आग