पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉकर मिनाहिल मलिक इन दिनों अपने वायरल MMS के चलते सुर्खियों में हैं।
मिनाहिल का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है, जिसमें वो एक अनजान लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आई हैं।
हालांकि, MMS लीक होने के बाद मिनाहिल ने कहा कि ये वीडियो फर्जी है और उसे एडिट किया गया है।
MMS लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मिनाहिल मलिक को जमकर कोस रहे हैं।
मिनाहिल मलिक ने MMS को लेकर कहा- मेरे लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं था। पर अब मैं इन सब चीजों से तंग आ चुकी हूं। मैं जा रही हूं, आप सभी को मिस करूंगी।
मिनाहिल मलिक की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा- ये 2 दिन में फिर आएगी और कहेगी आप लोगों के प्यार ने मुझे लौटने पर मजबूर कर दिया।
इंस्टाग्राम पर मिनाहिल मलिक के 18 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनकी पोस्ट पर एवरेज लाइक्स 27,556 हैं।
मिनाहिल मलिक ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर खुद को पब्लिक फिगर बताया है। उनका इंस्टाग्राम फोटो और वीडियो से भरा पड़ा है।
वैसे, ये कोई पहली बार नहीं है जब मिनाहिल मलिक के आपत्तिजनक वीडियो लीक हुए हैं। यही वजह है कि लोग इसे एक पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।
न शादी, न सेक्स, न बच्चे, क्या 4B आंदोलन को होगा भारत पर असर
बेहद ग्लैमरस हैं एलन मस्क की 76 साल की मां, ये है मॉडलिंग से नाता
पाकिस्तान के लिए भस्मासुर बने 10 खूंखार आतंकी संगठन,कर रहे दनादन धमाके
सुसी विल्स: कौन हैं व्हाइट हाउस की पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ?