Hindi

बेहद ग्लैमरस हैं एलन मस्क की 76 साल की मां, ये है मॉडलिंग से नाता

Hindi

दुनिया की सबसे अमीर मां हैं मेय मस्क

अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क की मां मेय मस्क दुनिया की सबसे अमीर मां हैं। 76 साल की उम्र में भी वह बेहद ग्लैमरस दिखती हैं।

Image credits: Instagram- mayemusk
Hindi

दक्षिण अफ्रीका में हुआ था मेय मस्क का जन्म

मेय मस्क का जन्म 1948 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। वह मॉडल और डायटीशियन हैं। 50 साल से मॉडलिंग कर रही हैं।

Image credits: Instagram- mayemusk
Hindi

50 के दशक में शुरू की थी मॉडलिंग

मेय मस्क टाइम मैगजीन, वोग और स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड सहित कई बड़ी पत्रिकाओं के कवर पेज पर दिखाई दी हैं। उन्होंने 50 के दशक में मॉडल के रूप में काम शुरू किया था।

Image credits: Instagram- mayemusk
Hindi

मेय मस्क ने 8 साल की उम्र में शुरू किया था काम

मेय मस्क ने 8 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। वह मासिक बुलेटिन और फोटोकॉपी न्यूजलेटर तैयार करती थी। लिफाफों पर टिकट लगाती थी।

Image credits: Instagram- mayemusk
Hindi

22 साल की उम्र में हुई थी मेय की शादी

मेय 12 साल की उम्र में अपनी जुड़वां बहन के साथ पिता के लिए रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने लगीं थीं। 22 साल की उम्र में उनकी शादी दक्षिण अफ्रीकी इंजीनियर एरोल मस्क से हुई थी।

Image credits: Instagram- mayemusk
Hindi

मेय के सबसे बड़े बेटे हैं एलन मस्क

मेय मस्क के तीन बच्चे हैं। उनके सबसे बड़े बेटे एलोन मस्क ने टेस्ला, स्पेसएक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI सहित सात कंपनियों की सह-स्थापना की।

Image credits: Instagram- mayemusk
Hindi

शेफ हैं किम्बल मस्क

मेय का दूसरे बेटे किम्बल मस्क टेस्ला और स्पेसएक्स में बोर्ड के सदस्य होने के साथ-साथ शेफ भी हैं। उन्होंने द किचन नामक एक रेस्तरां श्रृंखला की स्थापना की है।

Image credits: Instagram- mayemusk
Hindi

पैशनफ्लिक्स की सह-संस्थापक हैं एलोन मस्क की बहन

मेय की बेटी टोस्का पैशनफ्लिक्स नामक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की सह-संस्थापक हैं। यह रोमांस उपन्यासों को फिल्मों में रूपांतरित करती है।

Image credits: Instagram- mayemusk
Hindi

290.3 बिलियन डॉलर है एलन मस्क की संपत्ति

एलन मस्क की संपत्ति 290.3 बिलियन डॉलर, किम्बल मस्क की संपत्ति 700 मिलियन डॉलर और टोस्का की संपत्ति 170 मिलियन डॉलर है। तीनों को मिलाकर मेय दुनिया की सबसे अमीर मां बन गई हैं।

Image credits: Instagram- mayemusk

पाकिस्तान के लिए भस्मासुर बने 10 खूंखार आतंकी संगठन,कर रहे दनादन धमाके

सुसी विल्स: कौन हैं व्हाइट हाउस की पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ?

Donald Trump बहुत पीछे,अमेरिका के इन 5 President ने बढाया भारत का रसूख

Donald Trump जीते,America में दिखेंगे 10 बदलाव,भारत आने की तारीख तय