Hindi

पाकिस्तान के लिए भस्मासुर बने 10 खूंखार आतंकी संगठन,कर रहे दनादन धमाके

Hindi

क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम धमाका

पाकिस्तान के क्वेटा में रेलवे स्टेशन पर बड़ा बम धमाका हुआ है। आतंकी हमले में करीब 20 लोगों की मौत हुई है। 

Image credits: Getty
Hindi

क्वेटा हमले की जिम्मेदारी

बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने  रेलवे स्टेशम पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने ट्रेन में यात्रा कर रहे सैन्य कर्मियों को निशाना बनाया है।

Image credits: Getty
Hindi

पाकिस्तान को डस रहे पाले हुए सांप

पाकिस्तान में ऐसे हमले आम बात हो गए हैं। अशांत क्षेत्रों में विभिन्न आतंकी संगठन ऐसे हमलों को अंजाम देकर अपनी ताकत का अहसास कराते रहते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

Tehreek-e-Taliban Pakistan (TTP) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान

पाकिस्तान में एक्टिव आतंकवादी समूह शरिया कानून की सख्ती से लागू करना चाहता है। इस संगठन ने सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ कई हमलों की जिम्मेदारी ली है।

Image credits: Getty
Hindi

Lashkar-e-Taiba (LeT) लश्कर-ए-तैयबा

भारत के खिलाफ हमलों में शामिल रहने वाला ये संगठन का एक धड़ा अपनी हमलों की प्रेक्टिस पाकिस्तान में भी करता रहता है। ये पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को भी निशाना बनाता रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

Jaish-e-Mohammed (JeM)

पाकिस्तान में पला-बढ़ा जैश-ए-मोहम्मद भारत के जम्मू -कश्मीर को अस्थिर करने के लिए इस इलाके में हमले करता रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

Baloch Liberation Army (BLA)

अलगाववादी संगठन बलूच लोगों को स्वतंत्र करने की मांग करता रहा है। बलूच लिबरेशन आर्मी बलूचिस्तान में पाकिस्तानी राज्य संस्थानों के खिलाफ हमले करता रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

Islamic State Khorasan Province (ISKP)

 ISIS का अफगान सहयोगी इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत पाकिस्तान में एक्टिव है। ये हाई-प्रोफाइल हमलों के लिए जाना जाता है। अल्पसंख्यकऔर सुरक्षा बलों को निशाना बनाता रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

Sipah-e-Sahaba (ASWJ)

 पाकिस्तान में शिया समूहों के खिलाफ मुखर रहा सिपाह-ए-सहाबा संगठन सांप्रदायिक हिंसा में शामिल रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

Hizbul Mujahideen ( हिजबुल मुजाहिदीन )

पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी ने कश्मीर में हमलों के लिए हिजबुल मुजाहिदीन को खड़ा किया है। अब यही समूह पाकिस्तान के भीतर हमलों में भी शामिल रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

अल-कायदा ( Al-Qaeda )

अफगानिस्तान का आतंकी संगठन ने अपनी जड़े पाकिस्तान में जमा ली हैं। ये अक्सर हमलों को अंजाम देने के लिए लोकल आतंकियों फंड मुहैया करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

Lashkar-e-Jhangvi (LeJ)

सांप्रदायिक आतंकवादी संगठन पाकिस्तान में शिया मुसलमानों को निशाना बनाता है। इसमें कई बम विस्फोटों और हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।

Image credits: Freepik
Hindi

Pakistani Taliban Splinter Groups

 टीटीपी के कई आतंकियों ने अपने अलग-अलग गुट बना लिए हैं, जो गुरिल्ला युद्ध के जरिए हमले करते हैं। पैसों के लिए किसी भी घटना को अंजाम देने के लिए तैयार रहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

अपने ही बुने जाल में फंसा पाकिस्तान

पाकिस्तान के अंदर कई आतंकवादी संगठनों लगातार हमले कर रहे हैं। दरअसल इस मुस्लिम देश ने भारत के खिलाफ इन्हें पाला पोसा था, जो अब उसे ही डस रहे हैं। ( सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं)

Image credits: Freepik

सुसी विल्स: कौन हैं व्हाइट हाउस की पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ?

Donald Trump बहुत पीछे,अमेरिका के इन 5 President ने बढाया भारत का रसूख

Donald Trump जीते,America में दिखेंगे 10 बदलाव,भारत आने की तारीख तय

राष्ट्रपति बनने के बाद Donald Trump क्या कर सकते हैं, क्या नहीं?