Hindi

राष्ट्रपति बनने के बाद Donald Trump क्या कर सकते हैं, क्या नहीं?

Hindi

अमेरिका के राष्ट्रपति की ताकत

अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उसके पास शक्तिशाली सेना से लेकर परमाणु हथियार तक हैं। यहां प्रेसिडेंट देश और सरकार दोनों के प्रमुख होते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अमेरिकी राष्ट्रपति के हाथ सेना की कमान

यूएस प्रेसिडेंट सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ होते हैं। फेडरल गवर्नमेंट के दैनिक कामकाज देखने वाले 15 एक्जिक्यूटिव डिपार्टमेंट्स के चीफ की नियुक्ति भी उनकी ही कैबिनेट करती है।

Image credits: Getty
Hindi

US President क्या कर सकते हैं

सिनेट की मंजूरी से दूसरे देशों से संधि, विधेयकों पर वीटो, हस्ताक्षर, विदेशी देशों के साथ चर्चा में अमेरिका का प्रतिनिधित्व, कांग्रेस द्वारा पारित कानूनों को लागू करने की जिम्मेदारी

Image credits: Getty
Hindi

यूएस प्रेसिडेंट क्या कर सकते हैं

हमले या आपात स्थिति में सेना और हथियारों की तैनाती कर सकते हैं। विदेशी मेहमानों का स्वागत और उन्हें मान्यता देना। फेडरल क्राइम के लिए राष्ट्रपति माफी भी दे सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका के राष्ट्रपति क्या नहीं कर सकते हैं

नए कानून बनाना, युद्ध की घोषणा, संघीय धन कैसे खर्च होगा, कानूनों की व्याख्या, सीनेट की मंजूरी के बिना कैबिनेट सदस्यों या सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का चयन।

Image credits: Getty
Hindi

यूएस प्रेसिडेंट के बाद न्यूक्लियर फुटबॉल

अमेरिका के नए राष्ट्रपति को शपथ लेते ही एक ब्लैक ब्रीफेकस मिल जाता है, जिसे न्यूक्लियर फुटबॉल कहते हैं। इसमें अमेरिका के परमाणु ठिकानों का पता और उन्हें लॉन्च करने का बटन होता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

राष्ट्रपति के मिलने वाले ब्रीफकेस में क्या होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति मिलने वाले बैग से कहीं से भी न्यूक्लियर वेपन लॉन्च कर सकते हैं। यह ब्रीफकेस उनके साथ होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें कई अन्य सेंसेटिव इंफॉर्मेशन भी होती हैं।

Image credits: Getty

एक नाई का परिवार कैसे बन गया अमेरिका का सबसे पावरफुल घराना?

अमेरिका के 10 धनकुबेर, 3 नंबर पर Mark Zuckerberg

132 कमरे-412 दरवाजे, 35 बाथरूम, कुछ ऐसा है ट्रंप का White House

कोई मगरमच्छ तो कोई पालता भालू...अमेरिकी राष्ट्रपतियों के अजीबोगरीब शौक