Hindi

एक नाई का परिवार कैसे बन गया अमेरिका का सबसे पावरफुल घराना?

Hindi

अमेरिका के नए राष्ट्रपति

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है। संसद में ट्रंप की पार्टी को बहुमत मिल गया है। उनका व्हाइट हाउस पहुंचने का रास्ता साफ है।

Image credits: adobe stock
Hindi

अमेरिका की नहीं थी ट्रंप की फैमिली

ट्रंप के दादा फ्रेडरिक जर्मनी के निवासी थे। 8 साल की उम्र में पिता की मौत हो गई। बचपन में कमजोर होने के चलते खेती नहीं कर पाते थे तो उनकी मां ने उन्हें नाई बनाने की ट्रेनिंग दिलाई।

Image credits: Getty
Hindi

जर्मनी से अमेरिका कब आई थी ट्रंप की फैमिली

लेखिका ग्वेन्डा ब्लेयर की किताब 'द ट्रम्प्स: थ्री जेनरेशन्स दैट बिल्ट एन एम्पायर' के अनुसार, जब फ्रेडरिक 16 साल के थे तब जर्मनी से भाग अमेरिका आ गए थे। जहां अपना साम्राज्य बनाया।

Image credits: Getty
Hindi

जर्मनी से क्यों भागी ट्रंप की फैमिली

उस समय जर्मनी में कानून था कि हर नागरिक को कम से कम 3 साल के लिए सेनामें भर्ती होना पड़ेगा। फ्रेडरिक इससे डरकर भाग गए। 10 दिन का सफर कर अक्टूबर, 1885 में न्यूयॉर्क आ गए थे।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रंप के दादा का नाई से बिजनेसमैन तक का सफर

अमेरिका आकर फ्रेडरिक नाई का काम करने लगे। जब उनके पास पैसे आ गए तो अलास्का में खनन का बिजनेस शुरू किया जो चल पड़ा और खूब सोना उसमें से निकला।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रंप के पिता ने बनाया एम्पायर

फ्रेडरिक के 3 बच्चे थे। डोनाल्ड ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप दूसरे नंबर के थे। जब उनकी उम्र 15 साल थी, तब पिता की मौत हो गई, इसके बाद उन्होंने खूब मेहनत की और बड़ा एम्पायर खड़ा किया।

Image credits: social media
Hindi

छोटी उम्र में कमाने लगे थे डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप का जन्म न्यूयॉर्क में 14 जून 1946 को हुआ। 5 भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थे। पिता के लाडले थे।न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, ट्रंप 3 की उम्र से ही 2 लाख डॉलर कमाने लगे थे।

Image credits: X
Hindi

मिलिट्री स्कूल से पढ़ें हैं डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप 8 साल की उम्र में करोड़पति बन गए थे। 7वीं क्लास तक न्यूयॉर्क में पढ़ाई की लेकिन बच्चों को परेशान करने से जब उनकी काफी शिकायतें आई तो पिता ने मिलिट्री स्कूल में डाल दिया।

Image credits: Social Media

अमेरिका के 10 धनकुबेर, 3 नंबर पर Mark Zuckerberg

132 कमरे-412 दरवाजे, 35 बाथरूम, कुछ ऐसा है ट्रंप का White House

कोई मगरमच्छ तो कोई पालता भालू...अमेरिकी राष्ट्रपतियों के अजीबोगरीब शौक

US Presidents: अमेरिका के अब तक के 46 राष्ट्रपति, जानें कौन कब बना?