Hindi

कोई मगरमच्छ तो कोई पालता भालू...अमेरिकी राष्ट्रपतियों के अजीबोगरीब शौक

Hindi

अमेरिका में वोटिंग खत्म, नतीजों की शुरुआत

यूएस राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग खत्म हो चुके हैं। अब नतीजे आने लगे हैं। 38 राज्यों के रिजल्ट आ चुके हैं। जिनमें 24 में ट्रम्प और 14 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस जीती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रंप vs हैरिस, कहां किसका पलड़ा भारी

ब्लू स्टेट ने कमला, रेड स्टेट से ट्रम्प जीत रहे हैं। 7 स्विंग स्टेट का नतीजे अभी नहीं आएं हैं। स्विंग स्टेट वे राज्य हैं, जहां दोनों पार्टियों का वोट का मार्जिन काफी कम ही रहता हैं

Image credits: adobe stock
Hindi

अमेरिका के राष्ट्रपतियों को पालूत जानवर पालने का शौक

कई पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों को जानवर पालने का शौक था। ये जानवर जंगली और खूंखार थे। यूएस के तीसरे राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन (Thomas Jefferson) के पास ग्रिजली भालू के 2 बच्चे थे।

Image credits: Freepik
Hindi

अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति के पास मगरमच्छ

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के 6वें राष्ट्रपति जॉन क्विंसी एडम्स (John Quincy Adams) के पास एक मगरमच्छ हुआ करता था, जिससे उन्हें काफी ज्यादा लगाव था।

Image credits: social media
Hindi

गिनी पिग पालते थे यूएस पूर्व प्रेसीडेंट

अमेरिका के 26वें प्रेसीडेंट थियोडोर रूजवेल्ट (Theodore Roosevelt) के गिनी पिग (Guinea Pig) का नाम एडमिरल डेवी, बिशप डोने, डॉ. जॉनसन और फादर ओ'ग्रेडी था।

Image credits: Getty
Hindi

यूएस के ये राष्ट्रपति भी रखते थे जानवर

US के 30वें राष्ट्रपति केल्विन कूलिज (Calvin Coolidge) के पास रेबेका नाम का रैकून था। वहीं, 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी (John F. Kennedy) के पास मैकरोनी था, जिसा नाम टट्टू था।

Image credits: Freepik

US Presidents: अमेरिका के अब तक के 46 राष्ट्रपति, जानें कौन कब बना?

Donald Trump vs Kamala Harris : यूएस चुनाव में किसने बहाया ज्यादा पैसा

ये हैं 10 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क वाले देश, जानें कहां अपना भारत

शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो जाती इतनी अमेरिकी लेडीज,दिलचस्प है Facts