Hindi

शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो जाती इतनी अमेरिकी लेडीज,दिलचस्प है Facts

Hindi

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की आज वोटिंग है। 47वें राष्ट्रपति चुनने लोग वोट करेंगे। इस बार मैदान में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

अमेरिकी लड़कियां इस तरह मनाती हैं 16वां बर्थडे

अमेरिकी लड़कियां 16वें बर्थडे को जबरदस्त तरीके से मनाती हैं।इसे 'स्वीट सिक्सटीन' नाम से सेलिब्रेट करती हैं। इसके बाद 21 साल वाला जन्मदिन ग्रांड होता है, क्योंकि तब शराब पी सकती हैं

Image credits: Freepik
Hindi

अमेरिका की लड़कियां कितनी सुंदर होती हैं

Missosology के अनुसार, साउथ अमेरिका के वेनेजुएला की महिलाएं सबसे सुंदर हैं। हालांकि, स्कूपहूप के सर्वे में वेनेजुएला काफी पीछे है। BScholarly के अनुसार, इसमें यूएस का नंबर 9वां है।

Image credits: Freepik
Hindi

अमेरिका में पहली बार लड़कियों को डिग्री कब मिली

अमेरिका के ओहियो का ओबेरलिन कॉलेज 1841 में महिलाओं को डिग्री देने वाली पहली यूनिवर्सिटी थी, इससे पहले उन्हें डिग्री नहीं मिलती थी।

Image credits: Getty
Hindi

शादी से पहले ही प्रेगनेंट हो जाती हैं अमेरिकी महिलाएं

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में 40 परसेंट के करीब महिलाएं शादी से पहले ही प्रेगनेंट हो जाती हैं और बच्चे को जन्म भी दे देती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कभी नहीं नहाते इतने अमेरिकी

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में रहने वाले 7 परसेंट लोगों का दावा है कि उन्होंने कभी नहाया ही नहीं है। इसमें महिलाएं और पुरुष दोनों ही शामिल हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

अमेरिका में वोट देने की उम्र

अमेरिका में 16 साल की उम्र से कार चला सकते हैं। इसके अलावा 18 साल की उम्र में बंदूक रख सकते हैं और इसी उम्र से वोट भी दे सकते हैं। शराब खरीदने के लिए 21 साल का होना जरूरी है।

Image credits: Getty

हर दिन 100 एकड़ पिज्जा खा जाते हैं अमेरिकी, जानें USA के 10 रोचक Facts

हिजाब हिलते ही खूंखार हो जाता है ईरान,10 देशों में होता जानवर सा सलूक

हिजाब हिला तो जेल, गर्दन काट सकता है पति, जानें ईरान की महिलाओं का हाल

बदले की आग में जल रहा Iran, इजराइल के खिलाफ उठाने जा रहा ये कदम