इजराइल द्वारा ईरान पर किए गए हमले के बाद से अयातुल्लाह खामेनेई बदले की आग में जल रहे हैं।
ईरान ने इजराइल के साथ ही अब उसका साथ देने वाले अमेरिका को भी कड़ी चेतावन दी है।
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने कहा है कि हमारे खिलाफ उठाए गए कदमों के लिए इजराइल और अमेरिका को करारा जवाब मिलेगा।
बता दें कि 26 अक्टूबर को इजराइल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर बम बरसाए थे। इस हमले में ईरान के 5 सैनिक मारे गए थे।
इस हमले के बाद अयातुल्लाह खामेनेई ने कहा था- इजराइल इस हमले को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर न बताए और ना ही इसे कम समझना चाहिए। ईरान के युवा उसे अपनी ताकत जरूर बताएंगे।
ईरान की धमकी के बाद अमेरिका ने साफ कहा है कि अगर उसने हमला किया तो हम इजराइल को पलटवार करने से नहीं रोक पाएंगे।
वहीं, ईरान के हमले को रोकने के लिए अमेरिका ने मिडिल-ईस्ट में अपने बी-2 बॉम्बर तैनात कर दिए हैं।
बता दें कि इजराइल ने 26 अक्टूबर को ईरान पर 100 से ज्यादा फाइटर जेट्स से हमला बोला था। इससे पहले ईरान ने 1 अक्टूबर को इजराइल पर अटैक किया था।