Hindi

जहां Israel की 'लाइफलाइन', वहीं अटैक कर सकता है Iran, बनाया घातक प्लान

Hindi

इजराइल-ईरान में तनाव

इजरायल और ईरान से बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अक्टूबर 2024 में ईरान में इजराइली स्ट्राइक के बाद ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई इजराइल के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रॉमिस-3' कर सकते हैं।

Image credits: Freepik@muniraparven15
Hindi

ईरान का खतरनाक प्लान

अयातुल्लाह खामेनेई ने बदले का ऐलान किया है।ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल प्लैटफॉर्म अटैक के लिए स्ट्रैटेजिक लोकेशन पर तैनात हो गए हैं। IRGC कमांडर ने कहा- इजराइल पर बड़े हमले किए जाएंगे

Image credits: Getty
Hindi

ईरान का पहला टारगेट

ईरान भूमध्य सागर में बने इजराइली ऑयल-नेचुरल गैस फील्ड को टारगेट कर सकता है। इनमें पहला नोआ-1 है, जो 1999 से इजराइल का नेचुरल गैस रिज है, यह इजराइली शहर अश्केलोन से 40 KM दूर है।

Image credits: Our own
Hindi

ईरान का दूसरा टारगेट

ईरान का दूसरा टारगेट मारी-B हो सकता है। ये भी 2004 से इजराइल का नेचुरल गैस रिज ही है, जो भूमध्य सागर में नोआ-वन से 15 किमी आगे है। यहां 45 बिलियन क्यूबिक मीटर गैस का भंडार है।

Image credits: Freepik@uzairniazi621
Hindi

ईरान का तीसरा टारगेट

ईरान का तीसरा टारगेट तमार गैस फील्ड बन सकता है। ये नेचुरल गैस रिज इजराइल के हाइफा शहर से 90 किमी दूर भूमध्य सागर में है। यहां साल 1999 से गैस निकाली जा रही है।

Image credits: Our own
Hindi

ईरान का चौथा टारगेट

ईरान का चौथा टारगेट लेवियाथन गैस फील्ड हो सकता है।ये नेचुरल गैस रिज तमार गैस रिज से पश्चिम में 30 किमी आगे है। यह 810 बिलियन क्यूबिक मीटर का है, जो इजराइल का सबसे बड़ा गैस फील्ड है

Image credits: Freepik@uzairniazi621
Hindi

ईरान के निशाने पर इजराइल की ये ठिकाने

ईरान के टारगेट पर इजराइल के कारिश, तापिन और डॉल्फिन ऑयल, गैस रिज भी हैं। ये सभी गैस और ऑयल रिज एफ्रोडाइट नेचुरल फील्ड में बने हैं और साइप्रस तट के पश्चिम 40 किमी दूर हैं।

Image credits: Freepik@uzairniazi621
Hindi

इजराइल पर ईरान का हमला कब

5 नवंबर को अमेरिका में वोटिंग है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान इससे पहले ही इजराइल पर हमला कर सकता है। ईरान, इजराइल को जल्दी जवाब देना चाहता है, ताकि प्रॉक्सी के हौसले बुलंद रहें।

Image credits: Freepik@uzairniazi621
Hindi

इजराइल की क्या तैयारी है

इजराइल ने भी ऐलान कर दिया है कि ईरान की महत्वाकांक्षाएं पूरी नहीं होने देगा।ईरान परमाणु बम बनाने की प्रक्रिया को वो सफल नहीं होने देगा। ईरान को परमाणु शक्ति संपन्न बनने से रोक देगा

Image credits: Freepik@kadikari

अब तेजी से घट रहे मुसलमान,हैरान कर देगी वजह, देखें कौन सा है ये देश

Pakistan का Mukesh Ambani है ये शख्स ! हैरान कर देगी इसकी दौलत

पाकिस्तानी सैनिकों की चौंका देगी डाइट,ये फूड कंपलसरी,देखें पूरा Menu

Diwali पर जुआ जरुरी ? ये हैं दुनिया के ये 10 सबसे बड़े जुआरी देश