Pakistan का Mukesh Ambani है ये शख्स ! हैरान कर देगी इसकी दौलत
World news Nov 01 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
मार्च 2024 तक पाकिस्तान पर 67.525 ट्रिलियन रु का कर्ज
कंगाल हो चुके पाकिस्तान का सबसे रईस शख्स कौन है, इसको लेकर अक्सर इंटरनेट पर खोज-खबर ली जाती है।
Image credits: social media
Hindi
पाक का सबसे रईस शख्स
पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स का नाम शाहिद खान है, जो अब अमेरिका में रहता है, ये एक बिजनेसमैन है।
Image credits: social media
Hindi
शाहिद खान का पाकिस्तान में जन्म
पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे शाहिद खान ने अमेरिका में बसने के बाद ऑटो पार्ट्स कंपनी Flex-N-Gate की शुरुआत की थी।
Image credits: social media
Hindi
कई स्पोर्टस टीम की ऑनरशिप
शाहिद खान NFL टीम jacksonville jaguars और फुलहम फुटबॉल क्लब (Fulham F.C.) का मालिकाना हक रखते हैं।
Image credits: social media
Hindi
अरबों रुपए के मालिक शाहिद खान
इस पाकिस्तानी की कुल नेट वर्थ लगभग तकरीबन 12-13 बिलियन डॉलर है। ये आंकड़ा उन्हें पाकिस्तान का सबसे रईस शख्स के रूप में स्थापित करता है।
Image credits: social media
Hindi
बर्तन साफ करके पूरी की शिक्षा
अमेरिका की सिटीजनशिप रखने वाले शाहिद साल 1967 में महज 16 साल की उम्र में पढ़ने के लिए अमेरिका आ गए थे। खर्च चलाने के लिए वे यहां बर्तन भी साफ किया करते थे।
Image credits: social media
Hindi
शाहिद खान ने अमेरिका से की इंजीनयरिंग की पढाई
साल 1971 में शाहिद खान ने अमेरिका के ग्रैंजर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग का कोर्स कंपलीट किया था।
Image credits: social media
Hindi
Flex-N-Gate कंपनी की शुरुआत
वन पीस ट्रक की डिजाइन ने उन्हें ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया, इसके बाद उन्होंने ऑटो पार्ट्स कंपनी Flex-N-Gate की शुरुआत की।
Image credits: social media
Hindi
दुनियाभर में शाहिद का कारोबार
शाहिद की कंपनी के दुनियाभर में कुल 76 प्लांट हैं, इसमें करीब 27 हजार एम्प्लॉई काम करते हैं।