कंगाल हो चुके पाकिस्तान का सबसे रईस शख्स कौन है, इसको लेकर अक्सर इंटरनेट पर खोज-खबर ली जाती है।
पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स का नाम शाहिद खान है, जो अब अमेरिका में रहता है, ये एक बिजनेसमैन है।
पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे शाहिद खान ने अमेरिका में बसने के बाद ऑटो पार्ट्स कंपनी Flex-N-Gate की शुरुआत की थी।
शाहिद खान NFL टीम jacksonville jaguars और फुलहम फुटबॉल क्लब (Fulham F.C.) का मालिकाना हक रखते हैं।
इस पाकिस्तानी की कुल नेट वर्थ लगभग तकरीबन 12-13 बिलियन डॉलर है। ये आंकड़ा उन्हें पाकिस्तान का सबसे रईस शख्स के रूप में स्थापित करता है।
अमेरिका की सिटीजनशिप रखने वाले शाहिद साल 1967 में महज 16 साल की उम्र में पढ़ने के लिए अमेरिका आ गए थे। खर्च चलाने के लिए वे यहां बर्तन भी साफ किया करते थे।
साल 1971 में शाहिद खान ने अमेरिका के ग्रैंजर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग का कोर्स कंपलीट किया था।
वन पीस ट्रक की डिजाइन ने उन्हें ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया, इसके बाद उन्होंने ऑटो पार्ट्स कंपनी Flex-N-Gate की शुरुआत की।
शाहिद की कंपनी के दुनियाभर में कुल 76 प्लांट हैं, इसमें करीब 27 हजार एम्प्लॉई काम करते हैं।