पाकिस्तानी सैनिकों की चौंका देगी डाइट,ये फूड कंपलसरी,देखें पूरा Menu
World news Nov 01 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
पाक सैनिकों की डाइट
पाकिस्तानी सैनिकों की डाइट में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन, और मिनरल्स शामिल होते हैं, जिससे उन्हें पूरा पोषण मिल सके। डाइट में खास फूड की क्वाटिंटी इस प्रकार होती है।
Image credits: social media
Hindi
नाश्ता
परांठा: लगभग 100 से 150 ग्राम, अंडा: 2 अंडे (लगभग 120 ग्राम) इसके साथ चाय: 1 कप (200 मिलीलीटर), दूध: 1 कप (200 मिलीलीटर) शामिल किया जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
लंच
रोटी: 2 से3 (प्रत्येक लगभग 50 ग्राम), दाल: लगभग 200 ग्राम, वेजीटेबल : 100 से 150 ग्राम, चावल: 100 से 150 ग्राम ।
Image credits: social media
Hindi
नॉनवेज ( सुबह या शाम )
चिकन: 150 से 200 ग्राम, मटन: 100 से 150 ग्राम (सप्ताह में कुछ दिन), बीफ: 100 से 150 ग्राम (कुछ खास दिन)
Image credits: social media
Hindi
इवनिंग ब्रेक फास्ट
सब्जी का सूप: लगभग 200 मिलीलीटर, ब्रेड: 1 से 2 स्लाइस ।
Image credits: Getty
Hindi
फल
ताजे फल (सेब, केला, संतरा): 1 से 2 फल (प्रत्येक फल का औसत वजन 100-150 ग्राम) । सुबह और शाम को नाश्ते में अंडा या फ्रूट का ऑप्शन होता है।
Image credits: Getty
Hindi
डिनर
रात के खाने में नॉर्मल फूड के साथ खीर या हलवा: लगभग 100 ग्राम
Image credits: social media
Hindi
सूखे मेवे
बादाम : 4 से 5 बादाम (लगभग 20 ग्राम)
अखरोट: 2 से 3 अखरोट (लगभग 15-20 ग्राम)
किशमिश: 10 से 15 ग्राम
Image credits: Getty
Hindi
हाइड्रेशन:
पानी: पूरे दिन में 3 से 4 लीटर, इलेक्ट्रोलाइट्स: 1 से 2 पैकेट ।