Hindi

बैकफुट पर खेल रहा Hezbollah का नया चीफ, केमेस्ट्री में है मास्टर

Hindi

इजराइल के हमले जारी

मंगलवार को लेबनान-गाजा में इजरायली हमलों में गाजा में 143 तो लेबनान में 70 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर। इजराइल का दावा- युद्ध की शुरुआत में हिजबुल्लाह के 80% से ज्यादा रॉकेट नष्ट

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सैनिकों को हिजबुल्लाह ने बनाया निशाना

नए चीफ नईम कासिम के नाम के ऐलान के बाद हिजबुल्लाह का दावा है कि वात अल-खियाम में इजरायली सैनिकों पर हमले किए हैं। इजराइल का कहना है कि लेबनान की ओर से 75 रॉकेट दागे गए।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह का नया चीफ नईम कासिम

नईम कासिम हिजबुल्लाह का नया चीफ बना है। वह सितंबर 2024 में मारे गए हसन नसरल्लाह की जगह लेगा। उसने इजराइल को तबाह करने की कसम खाई है।

Image credits: Getty
Hindi

बैकफुट से काम करता है हिजबुल्लास चीफ

71 साल का नईम कासिम नसरल्लाह के बाद नंबर-2 की पोजिशन पर था। वह बैकफुट पर रहकर काम करता है। इजराइल के डर से 5 अक्तूबर 2024 को बेरूत से ईरान जाकर छुप गया है।

Image credits: Getty
Hindi

नईम कासिम ईरान से ही कर रहा काम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह के नए चीफ को ईरान के विदेश मंत्री के विमान से जाया गया था, उसे ईरान में सुरक्षित ठिकाने पर रखा गया है। वहीं से वीडियो बनाकर काम को अंजाम दे रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

केमेस्ट्री में मास्टर है हिजबुल्लास का नया चीफ

कासिम का जन्म 1953 में दक्षिणी लेबनान के कफार किला गांव में हुआ। 1970 में लेबनान में शियाओं के अमल आंदोलन का हिस्सा रहा। लेबनान यूनिवर्सिटी से केमेस्ट्री में मास्टर डिग्री लिया है।

Image credits: X
Hindi

क्या कासिम दे सकता है इजराइल को चुनौती

बैकफुट पर खेलने की वजह से कुछ जानकारों का कहना है कि कासिम इजराइल के लिए चुनौती बन सकता है लेकिन उसके सामने भी कई चुनौतियां हैं, जिनमें पहला हिजबुल्लाह को फिर से खड़ा करना।

Image credits: Getty

Gaza की 'सांस' रोक सकता है Israel, 25 लाख लोगों का दाना-पानी बंद !

US से इजरायल तक ये हैं हथियार बेचने वाले Top 10 देश, जानें भारत कहां

नेतन्याहू: हमने उनके घर में घुसके मारा,खामेनेई का Israel को करारा जवाब

ईरान पर हमले से तिलमिलाए मुस्लिम देश, सऊदी से पाक तक...किसने क्या कहा?