Hindi

ईरान पर हमले से तिलमिलाए मुस्लिम देश, सऊदी से पाक तक...किसने क्या कहा?

Hindi

तेहरान समेत ईरान के कई शहरों पर इजराइल ने मारे बम

इजराइल ने ईरान के 1 अक्टूबर वाले हमले का जवाब देते हुए 26 अक्टूबर को राजधानी तेहरान समेत कई शहरों पर ताबड़तोड़ हमले किए।

Image credits: X/Getty
Hindi

ईरान के कई हथियार डिपो को भारी नुकसान

इजराइल के हमले में ईरान के कई हथियार डिपो और सैन्य साजो-सामान को भारी नुकसान पहुंचा है।

Image credits: Social media
Hindi

इजराइली हमले में ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम भी तबाह

इसके साथ ही इजराइली हमले में ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को भारी नुकसान पहुंचा है।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

ईरान पर हमले से भड़के कई मुस्लिम मुल्क

ईरान पर हमले के बाद से ही कई मुस्लिम देश इजराइल पर भड़के हुए हैं। उन्होंने इजराइल की निंदा करते हुए इस हमले को गलत बताया है।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

मलेशिया बोला- इजराइल ने अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़ा

मलेशिया का कहना है कि इजराइल ने अंतरराष्ट्रीय कानून को खुलेआम तोड़ा है। इससे क्षेत्रीय सुरक्षा को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

सऊदी अरब ने कहा- ये हमला ईरान की संप्रभुता को चुनौती

वहीं, सऊदी अरब ने इजराइली हमले की निंदा करते हुए कहा- ये हमला ईरान की संप्रभुता को चुनौती है। इससे मिडिल-ईस्ट में युद्ध के भड़कने की संभावना और बढ़ गई है।

Image credits: Getty
Hindi

पाकिस्तान बोला- अब युद्ध भड़का तो इसका जवाबदार सिर्फ इजराइल

पाकिस्तान ने इजराइली हमले को लेकर कहा- अब मिडिल-ईस्ट में युद्ध विकराल रूप लेता है तो इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ इजराइल होगा।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

इजराइली हमले में ईरान के 4 सैनिकों की मौत

बता दें कि इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान समेत खुजेस्तान और इलम शहरों पर हमले किए। इस हमले में अब तक 4 सैनिकों की मौत हो गई। मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

Image credits: Getty

Israel ने तबाह किया Iran का एयर डिफेंस सिस्टम, 4 सैनिकों की भी जान ली

पीरियड में अनोखा काम, इजराइली लड़कियों की सुंदरता में लगता है चार चांद

कितनी ताकतवर है इजराइल की सेना, जो अब ईरान से भिड़ने गई

जहर नहीं फिर भी खौफनाक है ये सांप, इंसान खाने से हुआ बदनाम