25 दिन पहले 1 अक्टूबर को ईरान ने इजराइल पर करीब 200 मिसाइलें दागी थीं, जिसका बदला इजराइली सेना ने ले लिया है। आज सुबह-सुबह ईरान के कई ठिकानों पर हमले किए गए हैं।
इजराइली सेना की एयरस्ट्राइक ईरानी सैन्य अड्डों पर हुई। 3 घंटे तक चले इस हमले में ईरान की मिसाइल फैक्ट्रियां फूंक दी गई। 20 ठिकाने तबाह हुए हैं। पूरे ईरान में खौफ का माहौल बन गया है
ईरान ने इसी साल अप्रैल में इजराइल पर मिसाइलें दागी थी। इसके बाद 1 अक्टूबर को भी हमला किया। हालांकि, इस हमले में इजराइल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था लेकिन दोनों में तनाव बढ़ गया था।
इजराइल के पास 6 लाख 70 हजार सैनिक हैं। वित्त वर्ष 2023-24 के अनुसार, उसका डिफेंस बजट 2 लाख करोड़ है। उसके पास कई हाईटेक मिसाइलें और हथियार हैं, जो दुश्मनों के होश उड़ा सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइल के पास 1,370 टैंक, 64 नेवल फ्लीट यानी जहाज और 612 एयरक्राफ्ट हैं। इसके अलावा बाहरी हमलों से देश को बचाने के लिए आयरन डोम जैसे डिफेंस सिस्टम हैं।
ईरान के पास इजराइल से बड़ी सेना है। उसकी सेना में 11 लाख 80 हजार सैनिक हैं। वित्त वर्ष 2023-24 के अनुसार, उसका डिफेंस बजट 83 हजार करोड़ का है, जो इजराइल से काफी कम है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के पास 1,996 टैंक, 101 नेवल फ्लीट यानी जहाज और 551 एयरक्राफ्ट हैं। उसे ड्रोन अटैक में महारथ हासिल है, हालांकि, उसके पास हाइटेक हथियारों की कमी है।