Hindi

कितनी ताकतवर है इजराइल की सेना, जो अब ईरान से भिड़ने गई

Hindi

इजराइल ने ईरान से लिया बदला

25 दिन पहले 1 अक्टूबर को ईरान ने इजराइल पर करीब 200 मिसाइलें दागी थीं, जिसका बदला इजराइली सेना ने ले लिया है। आज सुबह-सुबह ईरान के कई ठिकानों पर हमले किए गए हैं।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

इजराइल के हमले में ईरान को कितना नुकसान

इजराइली सेना की एयरस्ट्राइक ईरानी सैन्य अड्डों पर हुई। 3 घंटे तक चले इस हमले में ईरान की मिसाइल फैक्ट्रियां फूंक दी गई। 20 ठिकाने तबाह हुए हैं। पूरे ईरान में खौफ का माहौल बन गया है

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

ईरान ने इजराइल पर कब किया हमला

ईरान ने इसी साल अप्रैल में इजराइल पर मिसाइलें दागी थी। इसके बाद 1 अक्टूबर को भी हमला किया। हालांकि, इस हमले में इजराइल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था लेकिन दोनों में तनाव बढ़ गया था।

Image credits: Freepik@muniraparven15
Hindi

इजराइल की सेना की ताकत

इजराइल के पास 6 लाख 70 हजार सैनिक हैं। वित्त वर्ष 2023-24 के अनुसार, उसका डिफेंस बजट 2 लाख करोड़ है। उसके पास कई हाईटेक मिसाइलें और हथियार हैं, जो दुश्मनों के होश उड़ा सकती है।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

इजराइली सेना के पास कितने हथियार

रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइल के पास 1,370 टैंक, 64 नेवल फ्लीट यानी जहाज और 612 एयरक्राफ्ट हैं। इसके अलावा बाहरी हमलों से देश को बचाने के लिए आयरन डोम जैसे डिफेंस सिस्टम हैं।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

Iran की सेना कितनी मजबूत

ईरान के पास इजराइल से बड़ी सेना है। उसकी सेना में 11 लाख 80 हजार सैनिक हैं। वित्त वर्ष 2023-24 के अनुसार, उसका डिफेंस बजट 83 हजार करोड़ का है, जो इजराइल से काफी कम है।

Image credits: Freepik@uzairniazi621
Hindi

ईरान के पास कितने हथियार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के पास 1,996 टैंक, 101 नेवल फ्लीट यानी जहाज और 551 एयरक्राफ्ट हैं। उसे ड्रोन अटैक में महारथ हासिल है, हालांकि, उसके पास हाइटेक हथियारों की कमी है।

Image credits: Freepik@uzairniazi621

जहर नहीं फिर भी खौफनाक है ये सांप, इंसान खाने से हुआ बदनाम

Israel का हमला लेकिन चुप है Iran...नहीं करेगा पलटवार, जानें क्यों

कौन है बुशरा बीबी जिसके प्यार में लट्टू हुए इमरान, पहले पति से 5 बच्चे

प्राइवेट वीडियो लीक, कौन है चर्चा में आई टिकटॉकर मिनाहिल मलिक