Hindi

कौन है बुशरा बीबी जिसके प्यार में लट्टू हुए इमरान, पहले पति से 5 बच्चे

Hindi

जेल से रिहा हुई इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी जेल से छूट गई हैं। करीब 265 दिल सलाखों के पीछे बिताने के बाद उन्हें गुरुवार को 10 लाख के बॉन्ड पर जमानत मिली।

Image credits: Social media
Hindi

तोशखाना केस में 9 महीने पहले गिरफ्तार हुई थीं बुशरा बीबी

बुशरा बीवी को तोशखाना केस में अरेस्ट किया गया था। बुशरा पर पति इमरान खा के साथ मिलकर विदेशों से मिले उपहारों को चुराने और उन्हें बेचने के आरोप लगे हैं।

Image credits: Social media
Hindi

इस वजह से एक दिन ज्यादा रहना पड़ा जेल में

बुशरा बीबी को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को ही जमानत दे दी थी। लेकिन रिहाई के आदेश पर साइन करने के लिए जज मौजूद नहीं थे, जिसकी वजह से उन्हें एक दिन ज्यादा जेल में रहना पड़ा।

Image credits: Social media
Hindi

बुशरा बीबी पर कीमती उपहार रखने के आरोप

बुशरा पर आरोप हैं कि 2018 से 2022 के दौरान जब पति इमरान खान PM थे तो उन्हें सऊदी क्राउन प्रिंस ने उन्हें कीमती अंगूठी, कंगन, हार, झुमके दिए थे। इन्हें उन्होंने अपने पास रख लिया।

Image credits: Social media
Hindi

कौन हैं बुशरा बीबी?

बुशरा बीबी को पिंकी पीरनी के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म 16 अगस्त, 1974 को पाकिस्तान में लाहौर से 250 Km दूर पाकपट्टन शहर में हुआ था।

Image credits: Social media
Hindi

बुशरा बीबी से कहां हुई थी इमरान खान की पहली मुलाकात

पाकपट्टन शहर सूफी संत बाबा फरीद की दरगाह के लिए मशहूर है। इमरान खान से बुशरा बीबी की पहली मुलाकात 2015 में बाबा फरीद की दरगाह पर ही हुई थी।

Image credits: Social media
Hindi

बुशरा बीवी कि किस बात पर फिदा हुए इमरान

बुशरा सूफी मत को मानने वाली रही हैं। इमरान खान को बुशरा के सूफीवाद से जुड़ाव ने ही धीरे-धीरे अपनी ओर खींचा। इमरान बुशरा से राजनीतिक सलाह-मशविरे भी लेते थे।

Image credits: Social media
Hindi

बुशरा की शक्ल देखे बिना कर ली शादी

इमरान बुशरा से जब भी मिलते वो हमेशा नकाब मे ही रहती। हालांकि, बुशरा ने उन पर कुछ ऐसा जादू किया कि इमरान खान ने उसकी शक्ल देखे बिना ही निकाह कर लिया था।

Image credits: Social media
Hindi

पहले पति से बुशरा बीबी के 5 बच्चे

पहले पति से बुशरा बीबी के 5 बच्चे हैं। उनकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं। बुशरा की पहली शादी खावर मनेका से हुई थी। मनेका पाकिस्तान का एक रसूखदार जमींदार परिवार है।

Image credits: Social media

प्राइवेट वीडियो लीक, कौन है चर्चा में आई टिकटॉकर मिनाहिल मलिक

बम-बारूद नहीं, इस तरीके से हिजबुल्लाह नेताओं को तिल-तिल मार रहा Israel

Canada: जस्टिन ट्रुडो की शामत! क्यों अपने ही PM के खिलाफ हुए 24 सांसद

एयरपोर्ट पर गले मिलने का नया नियम, 3 मिनट से ज़्यादा किया तो एक्शन