पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी जेल से छूट गई हैं। करीब 265 दिल सलाखों के पीछे बिताने के बाद उन्हें गुरुवार को 10 लाख के बॉन्ड पर जमानत मिली।
बुशरा बीवी को तोशखाना केस में अरेस्ट किया गया था। बुशरा पर पति इमरान खा के साथ मिलकर विदेशों से मिले उपहारों को चुराने और उन्हें बेचने के आरोप लगे हैं।
बुशरा बीबी को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को ही जमानत दे दी थी। लेकिन रिहाई के आदेश पर साइन करने के लिए जज मौजूद नहीं थे, जिसकी वजह से उन्हें एक दिन ज्यादा जेल में रहना पड़ा।
बुशरा पर आरोप हैं कि 2018 से 2022 के दौरान जब पति इमरान खान PM थे तो उन्हें सऊदी क्राउन प्रिंस ने उन्हें कीमती अंगूठी, कंगन, हार, झुमके दिए थे। इन्हें उन्होंने अपने पास रख लिया।
बुशरा बीबी को पिंकी पीरनी के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म 16 अगस्त, 1974 को पाकिस्तान में लाहौर से 250 Km दूर पाकपट्टन शहर में हुआ था।
पाकपट्टन शहर सूफी संत बाबा फरीद की दरगाह के लिए मशहूर है। इमरान खान से बुशरा बीबी की पहली मुलाकात 2015 में बाबा फरीद की दरगाह पर ही हुई थी।
बुशरा सूफी मत को मानने वाली रही हैं। इमरान खान को बुशरा के सूफीवाद से जुड़ाव ने ही धीरे-धीरे अपनी ओर खींचा। इमरान बुशरा से राजनीतिक सलाह-मशविरे भी लेते थे।
इमरान बुशरा से जब भी मिलते वो हमेशा नकाब मे ही रहती। हालांकि, बुशरा ने उन पर कुछ ऐसा जादू किया कि इमरान खान ने उसकी शक्ल देखे बिना ही निकाह कर लिया था।
पहले पति से बुशरा बीबी के 5 बच्चे हैं। उनकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं। बुशरा की पहली शादी खावर मनेका से हुई थी। मनेका पाकिस्तान का एक रसूखदार जमींदार परिवार है।