Hindi

Canada: जस्टिन ट्रुडो की शामत! क्यों अपने ही PM के खिलाफ हुए 24 सांसद

Hindi

अपनों के गुस्से का शिकार हुए जस्टिन ट्रुडो

खालिस्तानी समर्थक जस्टिन ट्रुडो को कनाडा में अपनों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। लिबरल पार्टी के 24 सांसदों ने उन्हें पीएम पद से इस्तीफा देने को कहा है।

Image credits: Getty
Hindi

लिबरल पार्टी के सांसदों ने की जस्टिन ट्रुडो को हटाने की मांग

ट्रुडो की पार्टी के सांसदों ने PM को चुनाव से पहले हटाने की मांग की है। इसके लिए एक मांग पत्र साइन किया है, जिसमें पार्टी की हार का अंदेशा जताते हुए इस्तीफा देने की मांग की है।

Image credits: Getty
Hindi

PM पद की रेस से खुद को बाहर रखें जस्टिन ट्रुडो

लिबरल पार्टी के इन सांसदों का कहना है कि वो नहीं चाहते कि जस्टिन ट्रुडो चौथी पर कनाडा के पीएम पद की रेस में शामिल हों। 100 साल में कोई नेता कनाडा में चौथी बार इलेक्शन नहीं जीता है।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रुडो की सहयोगी पार्टी NDP पहले ही खींच चुकी सपोर्ट

बता दें कि ट्रुडो की सहयोगी पार्टी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) ने सरकार से अपना सपोर्ट खींच लिया था। तब से वो बिना बहुमत के ही सरकार चला रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सितंबर, 2024 में NDP नेता जगमीत ने किया था अलग होने का फैसला

NDP के खालिस्तान समर्थक नेता जगमीत सिंह ने सितंबर, 2024 में कहा था- हम 2022 से लिबरल पार्टी के साथ थे, लेकिन अब इस समझौते को तोड़ते हुए उनसे अलग हो रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जगमीत सिंह ने जस्टिन ट्रुडो पर लगाए थे कई आरोप

जगमीत सिंह के मुताबिक, ऐसा करने के पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि जस्टिन ट्रुडो की लिबरल पार्टी ने खुद को बिजनेसमैनों के आगे झुका दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रुडो ने कनाडा की जनता को सिर्फ निराश किया

NDP नेता जगमीत के मुताबिक, ट्रुडो ने देश की जनता को सिर्फ निराशा दी है। वो किसी सूरत में अब दूसरा मौका पाने के लायक नहीं हैं। इसलिए हम उनकी पार्टी के साथ हुए करार को तोड़ते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अपनी जरूरतों के हिसाब से नीतियां लागू करवाता था जगमीत सिंह

बता दें कि NDP जब तक ट्रुडो सरकार के साथ थी तो अपनी जरूरतों के हिसाब से नीतियां लागू करवाती थी। इसके अलावा किसी भी तरह के बिल पास कराने में सरकार को पूरा सपोर्ट करती थी।

Image credits: Getty
Hindi

निज्जर को लेकर भारत से पहले ही संबंध बिगाड़ चुका कनाडा

जस्टिन ट्रुडो के सामने सरकार का संकट ऐसे वक्त में आया है, जब खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के संबंध काफी हद तक बिगड़ चुके हैं।

Image Credits: Getty