Hindi

Israel को अपनों से ही मिला दगा, घर बैठे 7 लोग करते रहे दुश्मन की मदद

Hindi

इजराइल में उसके अपने ही कर रहे थे जासूसी

इजराइल में कुछ दिनों पहले ईरान और हिजबुल्लाह की तरफ से हमले किए गए थे। पता चला है कि इसके पीछे खुद इजराइल के अपने ही लोगों ने दगाबाजी की।

Image credits: Getty
Hindi

जासूसी के आरोप में 7 इजराइली हुए अरेस्ट

इजराइल में रहकर दुश्मन ईरान के लिए जासूसी करने के आरोप में 7 इजराइली लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी पिछले 2 साल से ईरान के लिए जासूसी कर रहे थे।

Image credits: Getty
Hindi

पकड़े गए सभी जासूस हाइफा और नॉर्थ इजराइल के

इजराइल में जासूसी के आरोप में पकड़े गए सभी लोग हाइफा या नॉर्थ इजराइल के हैं। खास बात ये है कि इनमें एक सैनिक भी शामिल है, जो कुछ साल पहले सेना छोड़ भाग गया था।

Image credits: Getty
Hindi

पैसे के लालच में ईरान को पहुंचा रहे थे खुफिया जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी पैसे की लालच में ईरान तक खुफिया जानकारी पहुंचा रहे थे। सभी परमाणु हथियारों और दूसरे गोला-बारूद से जुड़े सीक्रेट ईरान को दे रहे थे।

Image credits: Getty
Hindi

जासूसों की जानकारी के आधार पर ही हिजबुल्लाह कर रहा था हमले

इन जासूसों द्वारा शेयर की गई जानकारी के आधार पर ही ईरान-हिजबुल्लाह ने नेवातिम बेस, रमत डेविड एयरपोर्ट समेत तेल अवीव के कई खुफिया जगहों को निशाना बनाया।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के डिफेंस सिस्टम तक की जानकारी जुटा चुके थे जासूस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन जासूसों ने इजराइल के डिफेंस सिस्टम आयरन डोम, पोर्ट्स, एयरफोर्स, नेवी और हेडेरा पावर प्लांट जैसी जगहों की सीक्रेट जानकारी भी जुटाई थी।

Image credits: Getty
Hindi

सभी आरोपी तुर्की के एक मीडिएटर के संपर्क में थे

इजराइली पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी तुर्की के एक मीडिएटर के संपर्क में थे और उसी के जरिये सारी खुफिया जानकारी ईरान तक पहुंचा रहे थे।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

इजराइल की सुरक्षा पर गंभीर खतरा

इन जासूसों द्वारा शेयर की गई जानकारी से इजराइल की सुरक्षा पर गंभीर खतरा हो सकता है। ऐसे में अब इन सातों को सजा-ए-मौत देने की मांग उठ रही है।

Image Credits: Getty