BRICS: कजान में पारंपरिक तरीके से हुआ PM मोदी का स्वागत, देखें PHOTOS
World news Oct 23 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:X/PMO
Hindi
BRICS सम्मेलन के लिए रूस के कजान पहुंचे पीएम मोदी
PM मोदी BRICS सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंगलवार दोपहर रूस के कजान शहर पहुंचे।
Image credits: X/PMO
Hindi
रूसी नागरिकों ने कृष्ण भजन से किया पीएम मोदी का स्वागत
कजान पहुंचते ही भारत के प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। रूसी नागरिकों ने पीएम मोदी के स्वागत में कृष्ण भजन गाए।
Image credits: X/Twitter
Hindi
भारतीय समुदाय से मिले पीएम मोदी
PM मोदी ने कज़ान के होटल कॉर्स्टन में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत की।
Image credits: X/Twitter
Hindi
होटल कॉर्स्टन में यूं हुआ मोदी का Welcome
होटल कॉर्स्टन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते रूसी नागरिक।
Image credits: X/Twitter
Hindi
4 महीनों में दूसरी बार रूस पहुंचे PM मोदी
अपने दो दिनी दौरे पर कजान शहर पहुंचे PM मोदी पिछले 4 महीनों में दूसरी बार रूस गए हैं। इससे पहले वो जुलाई में भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
Image credits: X/PMO
Hindi
BRICS लीडर्स के साथ डिनर में शामिल होंगे पीएम मोदी
22 अक्टूबर की शाम को पीएम मोदी BRICS लीडर्स के साथ डिनर में शामिल होंगे। यहां कई लीडर्स के साथ उनकी अनौपचारिक बातचीत हो सकती है।