इजराइल ने भले ही हमास चीफ याह्या सिनवार को मौत के घाट उतार दिया है, लेकिन गाजा में उसकी दिक्कतें अब भी कम नहीं हुई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, याह्या सिनवार की मौत के बाद अब उसका छोटा भाई मोहम्मद सिनवार अपने बड़े भाई की मौत का बदला ले सकता है।
माना जा रहा है कि मोहम्मद सिनवार हमास का नया चीफ भी बनाया जा सकता है। वहीं, एक्सपर्ट्स का मानना है कि सिनवार के छोटे भाई के हाथों में हमास का कंट्रोल बेहद खतरनाक हो सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद सिनवार अपने बड़े भाई याह्या से भी ज्यादा कट्टर और खूंखार है। वो हमास के चीफ ऑफ स्टाफ की गद्दी संभाल सकता है।
हमास को आगे बढ़ाने में मोहम्मद सिनवार का भी बड़ा हाथ है। मोहम्मद सिनवार का नेतृत्व इजराइल के साथ और भी हिंसक टकराव शुरू कर सकता है।
39 साल का मोहम्मद सिनवार बिल्कुल सीक्रेट तरीके से अपने काम करता है। उसका जन्म गाजा के खान यूनिस में हुआ था। छोटी उम्र में ही वो हमास का हिस्सा बन गया था।
फिलिस्तीनी मामलों के एक्सपर्ट ग्रिशा याकूबोविच के मुताबिक, मोहम्मद सिनवार फिलिस्तीनी अथॉरिटी की कैद में 3 साल तक रहा। वहीं, इजराइल की जेल में भी वो 9 महीने काट चुका है।
2005 में इजराइल डिफेंस फोर्स पर हमला करने वाले हमास के 7 कमांडरर्स में मोहम्मद सिनवार का नाम भी शामिल था। इजराइली सेना सिनवार को 3 बार मारने की असफल कोशिश कर चुकी है।