Hindi

सिनवार की मौत का बदला लेगा ये शख्स! जानें क्यों टेंशन में आया Israel

Hindi

याह्या सिनवार को मारने के बाद भी चैन से नहीं बैठ पा रहा Israel

इजराइल ने भले ही हमास चीफ याह्या सिनवार को मौत के घाट उतार दिया है, लेकिन गाजा में उसकी दिक्कतें अब भी कम नहीं हुई हैं।

Image credits: X/Twitter
Hindi

बड़े भाई की मौत का बदला ले सकता है मोहम्मद सिनवार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, याह्या सिनवार की मौत के बाद अब उसका छोटा भाई मोहम्मद सिनवार अपने बड़े भाई की मौत का बदला ले सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

सिनवार के छोटे भाई के हाथों में हमास का कंट्रोल बेहद खतरनाक

माना जा रहा है कि मोहम्मद सिनवार हमास का नया चीफ भी बनाया जा सकता है। वहीं, एक्सपर्ट्स का मानना है कि सिनवार के छोटे भाई के हाथों में हमास का कंट्रोल बेहद खतरनाक हो सकता है।

Image credits: Social media
Hindi

याह्या से भी ज्यादा कट्टर है छोटा भाई मोहम्मद सिनवार

रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद सिनवार अपने बड़े भाई याह्या से भी ज्यादा कट्टर और खूंखार है। वो हमास के चीफ ऑफ स्टाफ की गद्दी संभाल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

मोहम्मद सिनवार का नेतृत्व इजराइल के लिए बन सकता है मुसीबत

हमास को आगे बढ़ाने में मोहम्मद सिनवार का भी बड़ा हाथ है। मोहम्मद सिनवार का नेतृत्व इजराइल के साथ और भी हिंसक टकराव शुरू कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

सीक्रेट तरीके से काम करता है 39 साल का मोहम्मद सिनवार

39 साल का मोहम्मद सिनवार बिल्कुल सीक्रेट तरीके से अपने काम करता है। उसका जन्म गाजा के खान यूनिस में हुआ था। छोटी उम्र में ही वो हमास का हिस्सा बन गया था।

Image credits: Getty
Hindi

9 साल इजराइल के जेल में रह चुका सिनवार का छोटा भाई

फिलिस्तीनी मामलों के एक्सपर्ट ग्रिशा याकूबोविच के मुताबिक, मोहम्मद सिनवार फिलिस्तीनी अथॉरिटी की कैद में 3 साल तक रहा। वहीं, इजराइल की जेल में भी वो 9 महीने काट चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

2005 में इजराइली सेना पर हमला करने वालों में शामिल था सिनवार

2005 में इजराइल डिफेंस फोर्स पर हमला करने वाले हमास के 7 कमांडरर्स में मोहम्मद सिनवार का नाम भी शामिल था। इजराइली सेना सिनवार को 3 बार मारने की असफल कोशिश कर चुकी है।

Image Credits: Getty