Hindi

तो क्या एक जिद ने ले ली सिनवार की जान, पहले ही हो गया था मौत का अंदेशा

Hindi

याह्या सिनवार के पास था खुद को बचाने का मौका

हमास चीफ याह्या सिनवार को इजराइली सेना ने एक हमले में मार गिराया। हालांकि, सिनवार चाहता तो खुद को बचा सकता था लेकिन उसकी एक जिद ने मौत के मुंह में पहुंचा दिया।

Image credits: Getty
Hindi

सिनवार ने कहा था- इजराइल के सामने झुकने की जरूरत नहीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनवार ने गाजा के बाहर स्थित हमास अधिकारियों को साफ कह दिया था कि इजराइल के साथ किसी भी समझौते में कमजोर पड़ने की जरूरत नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

सिनवार को लगता था- इजराइल खुद समझौते के लिए मजबूर होगा

सिनवार को लगता था कि गाजा में लगातार हो रही मौतों के चलते इजरायल पर वैश्विक दबाव बढ़ रहा है, जो उसे आगे चलकर हमारे हिसाब से समझौता करने पर मजबूर कर देगा।

Image credits: Getty
Hindi

सिनवार ने ठुकराया था Gaza छोड़ बाहर जाने का मौका

इतना ही नहीं, सिनवार ने मिस्र को हमास की जगह गाजा में सीजफायर समझौते पर बातचीत की इजाजत देने के बदले में जिंदा रहने और गाजा छोड़ने के मौके को भी ठुकरा दिया था।

Image credits: Getty
Hindi

सिनवार ने इजराइल के खिलाफ जंग जारी रखने की बात कही

अगर याह्या सिनवार इस शर्त को मानकर गाजा छोड़कर किसी और जगह पर चला जाता तो हो सकता है कि उसकी जान बच जाती। लेकिन सिनवार ने इसे ठुकराते हुए इजराइल के खिलाफ जंग जारी रखी।

Image credits: Getty
Hindi

सिनवार को हो चुका था अपनी मौत का अंदेशा

हालांकि, सिनवार को इस बात का अंदेशा था कि एक न एक दिन इजराइली फोर्स उस तक जरूर पहुंच जाएंगी। सिनवार ने कहा था कि उसकी मौत के बाद हमास नेताओं की एक काउंसिल बनाए।

Image credits: Getty
Hindi

अब तक क्यों बचती रही सिनवार की जान?

IDF सिनवार को काफी पहले खत्म करना चाहती थी। लेकिन इजराइली थिंक टैंक का मानना था कि सिनवार का फोकस गाजा पर शासन करने में है, इसलिए उससे कोई खतरा नहीं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल पर 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड था सिनवार

सिनवार ही वो शख्स था, जिसने 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों के साथ इजराइल पर हमला किया। हालांकि, इसके बाद इजराइल ने अब तक हमास की पूरी टॉप लीडरशिप को ही खत्म कर दिया है।

Image Credits: Getty