Hindi

चीफ तो बन गया, पर घुट-घुटकर जी रहा Hezbollah नेता, लेबनान छोड़ भागा

Hindi

नईम कासिम के चेहरे पर दिखा इजराइल का खौफ

हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह का नए चीफ बने नईम कासिम को इजराइली हमले का डर सता रहा है। यही वजह है कि वो लेबनान छोड़ चुका है।

Image credits: Times of Israel
Hindi

इजराइल के डर से लेबनान छोड़ लेनी पड़ी ईरान में शरण

इजराइली हमले के डर से खौफ के साए में जी रहे नईम कासिम ने लेबनान छोड़कर अब ईरान में शरण ली है।

Image credits: Getty
Hindi

नईम कासिम को भी नसरल्लाह की तरह टारगेट बनाए जाने का डर

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नईम कासिम को भी हसन नसरल्लाह की तरह टारगेट किए जाने का डर है। ऐसे में उसने लेबनान छोड़ना ही मुनासिब समझा है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरानी विदेश मंत्री संग ईरान पहुंचा नईम कासिम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नईम कासिम 5 अक्टूबर को ईरानी विदेश मंत्री के साथ पहले सीरिया की राजधानी दमिश्क पहुंचा और बाद में वहां से तेहरान के लिए रवाना हुआ।

Image credits: Wikipedia
Hindi

जब चेहरे से पसीना पोछता दिखा नईम कासिम

शेख नईम कासिम ने कुछ दिन पहले लेबनान की जनता को संबोधित करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वो डर के मारे पसीना पोछता नजर आया था।

Image credits: X
Hindi

हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद कासिम बना नया चीफ

बता दें कि इजराइली सेना ने 27 सितंबर को हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह को एक हवाई हमले में मार गिराया था। इसके बाद ही नईम कासिम संगठन का नया चीफ बना।

Image credits: X- @FrontalForce
Hindi

71 साल का नईम कासिम शियाओं का बड़ा नेता

71 साल का नईम कासिम हमेशा हिजबुल्लाह में नंबर 2 की पोजिशन में रहा। वह शिया धर्मगुरू होने के साथ ही उनका बड़ा मजहबी नेता भी है।

Image Credits: Wikipedia