Hindi

मरने से पहले बच्चाें संग भागता दिखा सिनवार, बीवी के हाथ में महंगा बैग

Hindi

गाजा की सुरंग से बीवी-बच्चों संग भागता दिखा याह्या सिनवार

हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत के बाद उसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो गाजा की सुरंग से बीवी-बच्चों समेत भागता दिख रहा है।

Image credits: X/LTC Nadav Shoshani
Hindi

सिनवार की बीवी के हाथ में दिखा 26 लाख का बैग

इस दौरान याह्या सिनवार की बीवी समर के हाथ में एक बड़ा-सा बैग दिख रहा है। कहा जा रहा है कि ये ब्रांडेड बैग हर्मीस बिर्किन का है, जिसकी कीमत 32000 डॉलर (26 लाख रुपए) है।

Image credits: X/LTC Nadav Shoshani
Hindi

Gaza में लोग मर रहे, पर सिनवार को सिर्फ अपने बीवी-बच्चों की परवाह

इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा- हमास की वजह से गाजा में लोग मर रहे थे, लेकिन याह्या सिनवार को सिर्फ अपने बीवी-बच्चों की फिक्र थी।

Image credits: Getty
Hindi

सिनवार ने इजराइल में बच्चों-महिलाओं से की दरिंदगी

डेनियल हगारी ने कहा- सिनवार ने इजराइल में अपने आतंकियों को भेज बच्चों-महिलाओं पर हमले कराए लेकिन जब मौत सामने आई तो उसे सिर्फ अपने परिवार की परवाह थी।

Image credits: Getty
Hindi

लोग खाने-पीने को तरस रहे, सिनवार की बीवी के पास महंगा बैग

गाजा में लोग जहां खाने-पीने की चीजों के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में याह्या सिनवार की बीवी के हाथों में महंगा बैग क्या संदेश देता है।

Image credits: Getty
Hindi

20 साल छोटी समर से सिनवार ने की 2011 में शादी

बता दें कि याह्या सिनवार ने खुद से 20 साल छोटी समर से 2011 में शादी की थी। 44 साल की समर ने गाजा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा के एक फिलिस्तीनी कबीले से ताल्लुक रखती है सिनवार की बीवी

समर गाजा के एक फिलिस्तीनी कबीले से ताल्लुक रखती है। उसके परिवार के सभी लोग हमास में हैं। सिनवार जब इजराइली जेल से छूटा तो उसके महीनेभर बाद ही उसने समर से शादी की थी।

Image credits: Getty
Hindi

16 अक्टूबर को इजराइली हमले में मारा गया याह्या सिनवार

बता दें कि इजराइली सेना ने 16 अक्टूबर को एक बिल्डिंग पर ड्रोन से अटैक किया था, जिसमें तीन आतंकी मारे गए थे। इन्हीं में से एक याह्या सिनवार भी था।

Image credits: Getty

हिजबुल्लाह को मिल गया इजराइली डिफेंस सिस्टम का तोड़, इस तरह दिया चकमा?

नेतन्याहू ने युद्ध खत्म करने के लिए रखी हमास से शर्त, ईरान को दी धमकी

सिनवार के साथ Israel ने खत्म की Hamas की पूरी लीडरशिप, जानें कौन-कौन

Israel ने मारे इतने बम, धुआं-धुआं हो गया लेबनान का शहर, देखें PHOTOS