इजराइली सेना ने हमास चीफ याह्या सिनवार का भी खात्मा कर दिया है। बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल डिफेंस फोर्स ने सेंट्रल गाजा की एक इमारत पर हमला किया, जिसमें हमास के 3 आतंकी मारे गए। इन्हीं में एक याह्या सिनवार था।
IDF प्रवक्ता डैनियल हगारी के मुताबिक, हमें एक फुटेज से सिनवार के राफा के ताल अल-सुल्तान में छुपे होने की शंका हुई। इसके बाद हमने उस बिल्डिंग पर बमबारी की।
इस हमले में 3 आतंकी मारे गए, जिनमें से एक की शक्ल सिनवार से मिलती थी। बाद में उसके शव की जांच कराई गई तो हमारा शक बिल्कुल सही निकला।
याह्या सिनवार के पास से ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट के अलावा 40,000 शेकेल (इजराइली करेंसी) भी मिली है। सिनवार के मौत के बाद इजराइल में लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया।
सिनवार की पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- ये पूरी दुनिया के लिए जश्न मनाने का दिन है। वो इजराइल के अलावा फिलिस्तीन और अमेरिका के लोगों की मौत का भी जिम्मेदार था।
नेतन्याहू ने कहा- होलोकास्ट के बाद यहूदियों का सबसे बड़ा नरसंहार करने वाला आतंकी सिनवार मारा जा चुका है। हमने हिसाब बराबर किया, लेकिन बंधकों को छुड़ाने तक जंग जारी रहेगी।
सिनवार के साथ ही इजराइल ने हमास की पूरी लीडरशिप खत्म कर दी है। इनमें इस्माइल हानिया, मोहम्मद देइफ, सालेह अल-अरूरी, याह्या अय्याश, अब्देल अजीज रंतिसी और अहमद यासीन शामिल हैं।