Hindi

सिनवार के साथ Israel ने खत्म की Hamas की पूरी लीडरशिप, जानें कौन-कौन

Hindi

इजराइल ने हमास चीफ याह्या सिनवार को भी किया खत्म

इजराइली सेना ने हमास चीफ याह्या सिनवार का भी खात्मा कर दिया है। बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है।

Image credits: Getty
Hindi

सेंट्रल गाजा की एक इमारत में IDF ने किया हमला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल डिफेंस फोर्स ने सेंट्रल गाजा की एक इमारत पर हमला किया, जिसमें हमास के 3 आतंकी मारे गए। इन्हीं में एक याह्या सिनवार था।

Image credits: Getty
Hindi

राफा के ताल अल-सुल्तान में छुपा था सिनवार

IDF प्रवक्ता डैनियल हगारी के मुताबिक, हमें एक फुटेज से सिनवार के राफा के ताल अल-सुल्तान में छुपे होने की शंका हुई। इसके बाद हमने उस बिल्डिंग पर बमबारी की।

Image credits: X/Twitter
Hindi

मारे गए 3 आतंकियों में एक की शक्ल सिनवार से मिली

इस हमले में 3 आतंकी मारे गए, जिनमें से एक की शक्ल सिनवार से मिलती थी। बाद में उसके शव की जांच कराई गई तो हमारा शक बिल्कुल सही निकला।

Image credits: Getty
Hindi

सिनवार के पास से मिले ग्रेनेड और इजराइली मुद्रा

याह्या सिनवार के पास से ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट के अलावा 40,000 शेकेल (इजराइली करेंसी) भी मिली है। सिनवार के मौत के बाद इजराइल में लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका बोला- पूरी दुनिया के लिए जश्न का दिन

सिनवार की पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- ये पूरी दुनिया के लिए जश्न मनाने का दिन है। वो इजराइल के अलावा फिलिस्तीन और अमेरिका के लोगों की मौत का भी जिम्मेदार था।

Image credits: Getty
Hindi

हमने हिसाब बराबर किया

नेतन्याहू ने कहा- होलोकास्ट के बाद यहूदियों का सबसे बड़ा नरसंहार करने वाला आतंकी सिनवार मारा जा चुका है। हमने हिसाब बराबर किया, लेकिन बंधकों को छुड़ाने तक जंग जारी रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के 7 आतंकियों को मार खत्म की पूरी लीडरशिप

सिनवार के साथ ही इजराइल ने हमास की पूरी लीडरशिप खत्म कर दी है। इनमें इस्माइल हानिया, मोहम्मद देइफ, सालेह अल-अरूरी, याह्या अय्याश, अब्देल अजीज रंतिसी और अहमद यासीन शामिल हैं।

Image Credits: Getty