हमास-इजराइल की लड़ाई को एक साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है। इजराइली हमले में Gaza में अब तक 42,409 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि लाखों घायल हैं।
Gaza में इजराइली हमले से मलबे का ढेर बनी इमारतों के नीचे 10 हजार से ज्यादा लोगों के शव दबे हुए हैं।
Gaza में हालात इतने बदतर हैं कि वहां कुत्ते लाशों को नोच रहे हैं। इमरजेंसी सेवाओं के प्रमुख फारेस अफाना के मुताबिक, नॉर्थ गाजा में कई लाशों पर जानवरों के नोचने के निशान मिले हैं।
फारेस अफाना के मुताबिक, भूखे आवारा कुत्ते सड़कों पर फिलिस्तीनियों की लाशें खा रहे हैं। इससे हमारे लिए शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को ताजा अपडेट में बताया कि पिछले 24 घंटों में इजरायली सैन्य हमलों में पूरे क्षेत्र में 65 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
UNRWA ने गाजा में अकाल के खतरे को लेकर अलर्ट किया है। एजेंसी के प्रमुख फिलिप लाज़ारिनी ने कहा- इजराइल ने एक बार फिर हमले शुरू किए हैं, जिससे यहां अकाल और कुपोषण का खतरा बना हुआ है।
गाजा में मानवीय स्थिति को लेकर UNRWA ने कहा- गाजा एक तरह से बंजर जमीन बन चुका है। ये अब रहने लायक नहीं बचा है। अगर इजराइल चाहे तो अब भी यहां भुखमरी के संकट को टाला जा सकता है।
बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा में पलटवार किया। इसके चलते अब तक वहां की 60% से ज्यादा इमारतें नेस्तनाबूत हो चुकी हैं।