Hindi

सेना में भर्ती के लिए कहां हो रही जबरदस्ती, जहां मिले लड़के वहीं उठाया

Hindi

यूक्रेनी सेना में सैनिकों की कमी

रूस (Russia) से युद्ध के बीच यूक्रेन (Ukraine) सैनिकों की कमी से जूझ रहा है। जिसे पूरा करने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। उन युवाओं को रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।

Image credits: Instagram@Ukrainian.militiarygirls
Hindi

जवानों की भर्ती के लिए छापेमारी

यूक्रेनी सेना में सोल्जर्स की कमी को पूरा करने के लिए शादी समारोह, बार-रेस्टोरेंट और नाइट क्लब जैसी जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं। इन युवाओं को सेना में शामिल कराया जा रहा है।

Image credits: X Twitter
Hindi

यूक्रेन की सेना में पुरुष सैनिकों का होना अनिवार्य

जंग की शुरुआत से ही यूक्रेन ने पुरुषों के लिए सेना में शामिल होना अनिवार्य किया है। अप्रैल 2024 में रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया, बावजूद इसके कई युवा बचने की कोशिश कर रहे हैं।

Image credits: Instagram@Ukrainian.militiarygirls
Hindi

यूक्रेन सेना में कितने सैनिकों की जरूरत

रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस से जंग में यूक्रेन के करीब 80,000 जवान मारे गए हैं, जिससे सेना में भर्ती की जा रही है।राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि कम से कम 5 लाख भर्ती की जरूरत है।

Image credits: X Twitter
Hindi

छापेमारी को लेकर यूक्रेनी सेना का क्या कहना है

सेना में भर्ती के नियम का उल्लंघन और रजिस्ट्रेशन न कराने वालों की गिरफ्तारी हो रही है। यूक्रेनी मिलिट्री लॉ के वकील कास्यानचुक सर्गी ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

यूक्रेन सेना में भर्ती नियम क्या है

अप्रैल 2024 के नियम अनुसार, 25 से 60 साल के सभी पुरुषों के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य है। 18 से 60 साल के पुरुष देश नहीं छोड़ सकते हैं। पात्र लोगों को ऑनलाइन अपनी जानकारी देनी होगी।

Image credits: Getty
Hindi

सेना में भर्ती के लिए गिरफ्तारी अभियान

यूक्रेन में कई ऐसे युवक हैं, जो सेना में भर्ती नहीं होना चाहते और अपनी ऑनलाइन जानकारी दर्ज करने से बच रहे हैं, जिनके लिए गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है।

Image credits: Getty

आंखों पर काला चश्मा-चेहरे पर मुस्कान, पाक की जमीं पर रौब में जयशंकर

संजय वर्मा कौन हैं? भारतीय उच्चायुक्त जो कनाडा के आरोपों का बने निशाना

इजरायल को मिलेगा US का खतरनाक कवच, अब और टेंशन में आने वाला है ईरान

डर-डरकर जी रहा ईरान, Israel की एक चाल ने टेंशन में डाल दिया