Hindi

इजरायल को मिलेगा US का खतरनाक कवच, अब और टेंशन में आने वाला है ईरान

Hindi

ईरान के अटैक से इजरायल को बचाएगा THAAD

ईरान और इजरायल के बीच किसी भी समय युद्ध शुरू होने का खतरा है। ईरान के अटैक से बचने के लिए अमेरिका इजरायल को THAAD (टर्मिनल हाई-एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस) सिस्टम दे रहा है।

Image credits: X-The Global 202
Hindi

मिसाइलों से बचाव करता है THAAD

THAAD एक कवच की तरह है जो बैलिस्टिक मिसाइलों से बचाव करता है। अमेरिका इसे चलाने के लिए अपने सैनिक भी भेज रहा है। इसकी तैनाती इजरायल में होगी।

Image credits: X-@RadarHits
Hindi

एक बैटरी से 150-200 km क्षेत्र होता है सुरक्षित

THAAD के एक बैटरी से 150-200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सकता है। यह वायुमंडल के भीतर और बाहर बैलिस्टिक मिसाइल को रोकता है।

Image credits: X-Uday Singh
Hindi

बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए बना है THAAD

THAAD हमला करने आ रही बैलिस्टिक मिसाइलों को उड़ान के अंतिम चरण के दौरान (टर्मिनल फेज) रोकता है। यह छोटी, और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को रोक सकता है।

Image credits: X-@Defence_IDA
Hindi

हमला करने आ रहे मिसाइल से टकराता है इंटरसेप्टर

THAAD सिस्टम के मिसाइल में कोई विस्फोटक नहीं होता। यह सीधे हमला करने आ रहे मिसाइल से टकराकर उसे तबाह करता है।

Image credits: X-@Defence_IDA
Hindi

3000km तक नजर रखता है THAAD का रडार

THAAD का रडार 870-3000 किलोमीटर दूर तक नजर रखता है। ईरान द्वारा अगर कोई मिसाइल लॉन्च किया जाता है तो यह शुरू से ही उसे देख पाएगा।

Image credits: X-Open Source
Hindi

लॉन्च के लिए तैयार रहते हैं 48 इंटरसेप्टर मिसाइल

THAAD के एक बैटरी में मिसाइल लॉन्चर वाले छह ट्रक और रडार होते हैं। इन ट्रकों पर एक साथ 48 इंटरसेप्टर मिसाइल होते हैं। पूरे सिस्टम को चलाने के लिए 95 सैनिकों की जरूरत होती है।

Image credits: X-International Defence Analysis

डर-डरकर जी रहा ईरान, Israel की एक चाल ने टेंशन में डाल दिया

F-22 से MiG-29 तक, ये हैं दुनिया के 10 सबसे तेज रफ्तार विमान

दुश्मन बन गए दोस्त...टेंशन में इजराइल, अब क्या करेगा?

रोक दो ये जंग..22 दिन में Israel ने मारे इतने बम कि चीख उठा Hezbollah