Hindi

रोक दो ये जंग..22 दिन में Israel ने मारे इतने बम कि चीख उठा Hezbollah

Hindi

अब बिना किसी शर्त सीजफायर की गुहार लगा रहा Hezbollah

पिछले 22 दिनों में इजराइल ने लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह पर इतने बम बरसाए हैं कि अब वो सीजफायर के लिए गुहार लगा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

सीजफायर के लिए हिजबुल्लाह ने Gaza में जंग रोकने की मांग भी छोड़ी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने सार्वजनिक रूप से बिना किसी शर्त युद्धविराम का समर्थन किया है। यहां तक कि हिजबुल्लाह ने इसके लिए Gaza में जंग रोकने की मांग भी छोड़ दी है।

Image credits: X
Hindi

हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ नईम कासिम बोले-एक बार सीजफायर हो जाए तो..

Gaza पर इजराइली हमले की बरसी के मौके पर हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ नईम कासिम ने कहा- एक बार किसी तरह सीजफायर हो जाए तो इसके बाद आगे की चीजों पर बातचीत की जाएगी।

Image credits: Wikipedia
Hindi

पहले गाजा पर सीजफायर को लेकर अड़ा था Hezbollah

बता दें कि इससे पहले हिजबुल्लाह हमेशा से कहता रहा है कि वो हमले तभी बंद करेगा जब इजराइल गाजा पर सीजफायर करेगा। हालांकि, अब वो गाजा वाली शर्त छोड़ने को भी तैयार है।

Image credits: adobe stock
Hindi

Gaza में इजराइली हवाई हमले में मारे गए 2 परिवारों के 13 लोग

बुधवार सुबह इजराइल के हवाई हमले में नॉर्थ गाजा में एक ही परिवार के 9 लोग मारे गए। इसके अलावा नुसीरत कैंप में हुए एक हमले में एक ही फैमिली के 4 लोगों की जान चली गई।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza में एक साल में 42000 से ज्यादा लोग मारे गए

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 से अब तक यानी एक साल में गाजा में 42000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इसके अलावा 1 लाख से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza की 60% इमारतें मलबे के ढेर में बदलीं

इजराइल ने पिछले एक साल में गाजा की 60 प्रतिशत से ज्यादा इमारतों को मलबे का ढेर बना दिया है। हमास-इजराइल युद्ध के चलते लाखों लोग बेघर हो चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Hamas का सपोर्ट करते हुए नॉर्थ इजराइल में बम बरसा रहा था हिजबुल्लाह

इजराइल के हमास पर हमलों के बाद हिजबुल्लाह ने भी पलटवार शुरू किया था। वो लेबनान से सटे नॉर्थ इजराइल के गांवों में बम फेंकता था, जिसके चलते इन्हें खाली कराया गया था।

Image Credits: Getty