पाकिस्तान के कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सुसाइड अटैक हुआ है। इसमें दो चीनी नागरिक मारे गए हैं।
आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। इस घटना में 10 लोग घायल हुए हैं।
बलूच लिबरेशन आर्मी ने कहा है कि इंजीनियरों सहित चीनी नागरिकों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगे वाहन का इस्तेमाल किया गया।
चीनी दूतावास ने बयान जारी कर हमले की निंदा की और चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की अपील की।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार हमलावर तेल टैंकर में सवार था। उसने चीनी नागरिकों के काफिले के पास आने पर उसमें धमाका कर दिया। इससे आसपास आग लग गई।
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले मार्च में आत्मघाती हमला में 5 चीनी नागरिकों की मौत हुई थी।
इस समय पाकिस्तान में चीन के हजारों लोग काम कर रहे हैं। इनमें मजदूर से लेकर इंजीनियर तक शामिल हैं। पाकिस्तान के आतंकी संगठन इनपर हमले कर रहे हैं।
चीनी पाकिस्तान में अरबों डॉलर की बेल्ट एंड रोड पहल की तरह कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है। चीन रोड नेटवर्क से पाकिस्तान से जुड़ेगा।
बलूचिस्तान में हाल के महीनों में कई हमले हुए हैं। अगस्त में यहां कई हमलों में 70 से ज्यादा लोग मारे गए थे। बीएलए पाकिस्तान में चीनी कामगारों को निशाना बनाना जारी रखे हुए है।