Hindi

अब Israel के निशाने पर आईं Gaza की मस्जिदें, चुन-चुनकर कर रहा खत्म

Hindi

IDF ने गाजा की एक मस्जिद पर किया हमला

Gaza में इजराइल की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। रविवार 6 अक्टूबर को IDF ने वहां की एक मस्जिद पर हवाई हमला किया, जिसमें 24 लोग मारे गए।

Image credits: Getty
Hindi

हमले में 24 लोग मारे गए, जबकि 90 से ज्यादा घायल

फिलिस्तीन की न्यूज एजेंसी वफा के मुताबिक, इजराइली सेना ने गाजा के दीर अल-बलाह में अल-अक्सा अस्पताल के पास बनी एक मस्जिद को निशाना बनाया। इस हमले में 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल बोला- मस्जिद में छुपे थे हमास के आतंकी

इजराइली सेना का कहना है कि हमलने दीर अल बलाह एरिया में 'शुहादा अल-अक्सा' मस्जिद में मौजदू हमास आतंकियों पर हमला किया। ये आतंकियों ने मस्जिद से कमांड और कंट्रोल सेंटर बना रखे थे।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने Gaza की 814 मस्जिदें ढहाईं

Gaza में धार्मिक मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, इजरायली हमलों में अब तक 1245 में से 814 मस्जिदें ढहाई जा चुकी हैं। यानी वहां 65% से ज्यादा मस्जिदों को नष्ट किया जा चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के हमले में 3 चर्चों को भी पहुंचा नुकसान

इतना ही नहीं, गाजा में मस्जिदों के साथ ही 3 चर्चों को भी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा वहां कुछ क्रबिस्तान को भी निशाना बनाया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza प्रशासन बोला- कब्रों को नापाक कर रहा इजराइल

Gaza प्रशासन ने इजराइल पर कब्रों को नापाक करने के भी आरोप लगाए हैं। धार्मिक मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, इजराइली सैनिक कब्रों को खोदकर उन्हें क्षत-विक्षत कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

IDF ने यहां जमीनी हमलों में Gaza प्रशासन के 238 लोगों की मौत

Gaza एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि IDF ने यहां जमीनी हमलों में उसके 238 कर्मचारियों की जान ली है, जबकि 20 को अपनी कस्टडी में लिया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-हमास जंग में एक साल में मारे गए 42000 लोग

बता दें कि Gaza में चल रही इजराइल-हमास की लड़ाई को एक साल हो चुके हैं। 7 अक्टूबर को हमास के हमले से ये जंग शुरू हुई थी, जिसमें अब तक 42000 लोगों की जान जा चुकी है।

Image Credits: Getty