Hindi

Israel ने फ्रांस की कंपनी पर मारा बम, आखिर क्यों तिलमिलाए नेतन्याहू

Hindi

फ्रांस की किस बात पर भड़के बेंजामिन नेतन्याहू

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और नेतन्याहू के बीच जुबानी जंग चल रही है। मैक्रों ने हाल ही में कहा कि इजराइल को गाजा में लड़ाई के लिए हथियार भेजने पर रोक लगनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को नेतन्याहू की दोटूक

इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा- इमैनुएल मैक्रों को शर्म आनी चाहिए। हम उनके समर्थन के साथ या फिर उसके बिना भी युद्ध जीत सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हम आतंकवाद से लड़ रहे, लेकिन फ्रांस का रवैया शर्मनाक

नेतन्याहू ने कहा- हम आतंक फैलाने वाले हमास-हिजबुल्ला से लड़ रहे हैं, लेकिन फ्रांस और कई वेस्टर्न कंट्रीज के नेता इजराइल को हथियार सप्लाई रोकने को कह रहे हैं, जो शर्मनाक है।

Image credits: Getty
Hindi

आतंक फैलाने वाले तो साथ खड़े, लेकिन रोकने वाले साथ नहीं

नेतन्याहू ने कहा- क्या ईरान हिज्बुल्लाह, हमास, हूती पर हथियार के लिए प्रतिबंध लगा रहा है? आतंक फैलाने वाले तो साथ खड़े हैं, लेकिन इसे रोकने वाले साथ नहीं हैं। ये शर्मनाक है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने बेरूत में फ्रांसीसी कंपनी पर मारा Bomb

वहीं, फ्रांस के बयान से भड़के इजरायल ने बेरूत में एक फ्रांसीसी मल्टीनेशनल कंपनी टोटल एनर्जीज गैस स्टेशन पर हमला कर उसे धुआं-धुआं कर दिया।

Image credits: Getty
Hindi

फ्रांसीसी कंपनी TotalEnergies पर हमले के बाद लगी आग

रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइन ने बेरूत के साउथ सब-अर्बन इलाके में फ्रांसीसी कंपनी TotalEnergies पर हवाई हमला किया, जिससे वहां आग लग गई। हालांकि, इस घटना में कोई मारा नहीं गया है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह के ठिकानों को चुन-चुनकर खत्म कर Israel

बता दें कि इजराइली सेना इस समय लेबनान में घुसकर हिजबुल्लाह के ठिकानों को चुन-चुनकर खत्म कर रही है। साथ ही चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई टॉप लीडर्स को खत्म कर चुकी है।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

हमास के साथ जंग में अब तक 42000 से ज्यादा मौतें

वहीं, हमास के साथ पिछले एक साल से चल रहीं जंग में इजराइल अब तक 42000 लोगों की जान ले चुका है, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image credits: Freepik@kadikari

Israel की रडार पर Iran के ये 8 शहर, हमला हुआ तो सबकुछ खत्म!

न घर बचा, न ठिकाना...Lebanon में सड़क पर आ गए 12 लाख लोग

यूक्रेन को मिला 'गेमचेंजर', क्या अब थमेगा रूस का कहर?

Israel के डर से मातम तक नहीं मना पा रहा Hezbollah, कहां दफ्न होगा चीफ