फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और नेतन्याहू के बीच जुबानी जंग चल रही है। मैक्रों ने हाल ही में कहा कि इजराइल को गाजा में लड़ाई के लिए हथियार भेजने पर रोक लगनी चाहिए।
इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा- इमैनुएल मैक्रों को शर्म आनी चाहिए। हम उनके समर्थन के साथ या फिर उसके बिना भी युद्ध जीत सकते हैं।
नेतन्याहू ने कहा- हम आतंक फैलाने वाले हमास-हिजबुल्ला से लड़ रहे हैं, लेकिन फ्रांस और कई वेस्टर्न कंट्रीज के नेता इजराइल को हथियार सप्लाई रोकने को कह रहे हैं, जो शर्मनाक है।
नेतन्याहू ने कहा- क्या ईरान हिज्बुल्लाह, हमास, हूती पर हथियार के लिए प्रतिबंध लगा रहा है? आतंक फैलाने वाले तो साथ खड़े हैं, लेकिन इसे रोकने वाले साथ नहीं हैं। ये शर्मनाक है।
वहीं, फ्रांस के बयान से भड़के इजरायल ने बेरूत में एक फ्रांसीसी मल्टीनेशनल कंपनी टोटल एनर्जीज गैस स्टेशन पर हमला कर उसे धुआं-धुआं कर दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइन ने बेरूत के साउथ सब-अर्बन इलाके में फ्रांसीसी कंपनी TotalEnergies पर हवाई हमला किया, जिससे वहां आग लग गई। हालांकि, इस घटना में कोई मारा नहीं गया है।
बता दें कि इजराइली सेना इस समय लेबनान में घुसकर हिजबुल्लाह के ठिकानों को चुन-चुनकर खत्म कर रही है। साथ ही चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई टॉप लीडर्स को खत्म कर चुकी है।
वहीं, हमास के साथ पिछले एक साल से चल रहीं जंग में इजराइल अब तक 42000 लोगों की जान ले चुका है, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग घायल हैं।