Hindi

यूक्रेन को मिला खतरनाक डिफेंस सिस्टम, हमला से पहले 100 बार सोचेगा रूस

रूस के खिलाफ युद्ध में अमेरिका सहित दुनिया के तमाम पश्चिमी देश यूक्रेन की मदद को जुटे हैं। अत्याधुनिक हथियार और मिसाइल्स यूक्रेन को उपलब्ध कराया जा रहा।

Hindi

रोमानिया ने दिया MIM-104 Patriot एयर डिफेंस सिस्टम

रोमानिया ने यूक्रेन को MIM-104 Patriot एयर डिफेंस सिस्टम दिया है। पैट्रियाट मिसाइल को अमेरिका ने बनाया है। यह सतह से हवा में मार कर सकता।

Image credits: Getty
Hindi

हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा पैट्रियाट

MIM 104 Patriot रूस की बैलिस्टिक, क्रूज, सबसोनिक मिसाइल्स के अलावा ड्रोन, हेलीकॉप्टर आदि को मार गिराने में सक्षम है।

Image credits: Getty
Hindi

तीन कंपनियां मिलकर बनाती

MIM 104 Patriot को अमेरिका 42 साल से इस्तेमाल कर रहा। इसे रेथियॉन, लॉकहीड मार्टिन और बोइंग कंपनियां मिलकर बनाती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हाइपरसोनिक मिसाइल को मार गिराने का दावा

यूक्रेन अब MIM 104 Patriot को इस्तेमाल कर रहा। दावा किया है कि उसने रूस की हाइपरसोनिक मिसाइल को मार गिराया है।

Image credits: Getty
Hindi

रेंज काफी खतरनाक

पैट्रियाट मिसाइल्स की रेंज 30 से 160 किलोमीट तक है। यह 80 हजार फीट की ऊंचाई तक टारगेट को मार सकती।

Image credits: Getty
Hindi

अपना टारगेट खुद करता सेट

अत्याधुनिक MIM 104 Patriot एयर डिफेंस सिस्टम ऑटोमैटिक ही अपना टारगेट सेट कर हमला करने में सक्षम हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इन देशों में हो रहा इस्तेमाल

इस सिस्टम का इस्तेमाल अमेरिका, जर्मनी, ग्रीस, इजरायल, जापान, जॉर्डन, कुवैत, नीदरलैंड्स, पोलैंड, कतर, रोमानिया, सऊदी अरब सहित एक दर्जन से अधिक देश कर रहे।

Image Credits: Getty