Hindi

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की कुर्सी, Israel ने उसे ही ठोका

Hindi

इजराइल ने नसरल्लाह की गद्दी संभालने वाले को ही बनाया निशाना

हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह में उसकी कुर्सी संभालने को लेकर जिस शख्स का नाम सबसे ऊपर था, इजराइल ने एक हमले में उसे ही निशाना बनाया है।

Image credits: Getty
Hindi

बेरूत के दहिह में हाशिम सैफीद्दीन पर इजराइन ने बोला हमला

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हाशिम सैफीद्दीन, जो हिजबुल्लाह का उत्तराधिकारी बनने वाला था, इजराइल ने उस पर बेरूत के दहिह इलाके में हमला किया।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह नेताओं संग बेरूत में मीटिंग कर रहा था हाशिम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सफीद्दीन हिज़्बुल्लाह के कुछ नेताओं के साथ बेरूत के दहिह में एक मीटिंग कर रहा था। इसी बीच, इजराइल ने उस पर हमला किया, जिसमें उसकी मौत हो गई।

Image credits: Getty
Hindi

लेबनान में अंदर तक घुसकर हमले कर रही इजराइली सेना

हालांकि, IDF या लेबनान स्थित हिजबुल्लाह की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि इजराइली सेना अब लेबनान में अंदर तक घुसकर हमले कर रही है।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

हसन नसरल्लाह का कजिन है हाशिम सफीद्दीन

हाशिम सफीद्दीन हसन नसरल्लाह का कजिन है। वो शिया समुदाय का धर्मगुरू और नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह का मोस्ट सीनियर लीडर भी है।

Image credits: Getty
Hindi

जिहाद काउंसिल का अध्यक्ष भी है हाशिम

हाशिम सफीद्दीन ज्यादातर हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों को देखता है। इसके साथ ही वो जिहाद काउंसिल का अध्यक्ष भी है, जो कि संगठन के मिलिट्री ऑपरेशन का जिम्मा संभालती है।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

7 साल से आतंकवादी घोषित है हाशिम

2017 में US स्टेट डिपार्टमेंट ने हाशिम सफीद्दीन को आतंकवादी घोषित किया था। हाशिम अपना सबसे बड़ा दुश्मन यहूदियों को मानता है। वो अक्सर कहता है-इजराइल को रोने पर मजबूर कर दो।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

हमेशा काली पगड़ी में ही रहता है हाशिम

हाशिम शिया धर्मगुरू होने के साथ ही इस्लाम का कट्टर फॉलोअर है। वो खुद को पैगंबर मुहम्मद का वंशज बताता है। हाशिम अक्सर काली पगड़ी में ही नजर आता है।

Image Credits: Freepik@kadikari