हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह में उसकी कुर्सी संभालने को लेकर जिस शख्स का नाम सबसे ऊपर था, इजराइल ने एक हमले में उसे ही निशाना बनाया है।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हाशिम सैफीद्दीन, जो हिजबुल्लाह का उत्तराधिकारी बनने वाला था, इजराइल ने उस पर बेरूत के दहिह इलाके में हमला किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सफीद्दीन हिज़्बुल्लाह के कुछ नेताओं के साथ बेरूत के दहिह में एक मीटिंग कर रहा था। इसी बीच, इजराइल ने उस पर हमला किया, जिसमें उसकी मौत हो गई।
हालांकि, IDF या लेबनान स्थित हिजबुल्लाह की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि इजराइली सेना अब लेबनान में अंदर तक घुसकर हमले कर रही है।
हाशिम सफीद्दीन हसन नसरल्लाह का कजिन है। वो शिया समुदाय का धर्मगुरू और नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह का मोस्ट सीनियर लीडर भी है।
हाशिम सफीद्दीन ज्यादातर हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों को देखता है। इसके साथ ही वो जिहाद काउंसिल का अध्यक्ष भी है, जो कि संगठन के मिलिट्री ऑपरेशन का जिम्मा संभालती है।
2017 में US स्टेट डिपार्टमेंट ने हाशिम सफीद्दीन को आतंकवादी घोषित किया था। हाशिम अपना सबसे बड़ा दुश्मन यहूदियों को मानता है। वो अक्सर कहता है-इजराइल को रोने पर मजबूर कर दो।
हाशिम शिया धर्मगुरू होने के साथ ही इस्लाम का कट्टर फॉलोअर है। वो खुद को पैगंबर मुहम्मद का वंशज बताता है। हाशिम अक्सर काली पगड़ी में ही नजर आता है।