Hindi

Israel ने काट दिया Gaza के लादेन का एक 'हाथ', कहते थे Hamas का मसीहा

Hindi

इजराइल ने किया सिनवार के बेहद करीबी रावी मुश्तहा का खात्मा

इजराइली सेना ने गाजा के लादेन के नाम से मशहूर याह्या सिनवार के बेहद करीबी रावी मुश्तहा का काम तमाम कर दिया है।

Image credits: X/Getty
Hindi

सिनवार का राइट हैंड कहलाता था रावी मुश्तहा

हमास सरकार का प्रमुख रावी मुश्तहा एक तरह से याह्या सिनवार का राइट हैंड था। उसकी गिनती हमास के सबसे सीनियर लीडर्स में होती थी।

Image credits: X-Elliot Kaufman
Hindi

सिनवार के साथ मिल मुश्तहा ने खड़ा किया Hamas

हमास को खड़ा करने से लेकर इतनी ऊंचाई तक पहुंचाने में रावी मुश्तहा का बड़ा रोल था। उसने ही याह्या सिनवार के साथ मिलकर हमास के सिक्योरिटी सिस्टम को खड़ा किया था।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की मोस्टवॉन्टेड लिस्ट में था रावी मुश्तहा

रावी मुश्तहा का नाम भी लंबे समय से इजराइल की मोस्टवॉन्टेड लिस्ट में था। बता दें कि इजराइली सेना ने हमास की टॉप लीडरशिप को लगभग खत्म कर दिया है। अब सिर्फ सिनवार ही बचा है।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

मुश्तहा के साथ हमास के 2 और आतंकी ढेर

इजराइली सेना ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा- तीन महीने पहले हमने गाजा में एक ऑपरेशन के दौरान हमास के 3 आतंकियों रावी मुश्तहा, समेह अल-सिराज और सामी औदेह को मार दिया है।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

नॉर्थ गाजा के एक बंकर में 2 आतंकियों के साथ छुपा था मुश्तहा

IDF के मुताबिक, हमने इन तीनों पर उस वक्त एयरस्ट्राइक की थी, जब ये नॉर्थ गाजा में एक बंकर के नीचे छुपे थे। ये बंकर इनके लिए कमांड एंड कंट्रोल रूम का काम कर रहा था।

Image credits: Getty
Hindi

Hamas के कई टॉप कमांडर को मार चुका इजराइल

बता दें कि इससे पहले IDF ने हमास चीफ इस्माइल हानिया के अलावा, मोइम्मद देइफ, खालिद मेशाल और मारवान इस्सा को पहले ही ढेर कर दिया है।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

गाजा में 42000 लोगों की जान ले चुका इजराइल

हमास-इजराइल की जंग 7 अक्टूबर से शुरू हुई। तब से लेकर अब तक इजराइल गाजा में 42000 लोगों की जान ले चुका है। वहीं, 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हैं।

Image credits: Getty

दुनिया को मंत्रमुग्ध कर देती हैं ईरान की ये 10 खूबसूरत जगहें

हिजाब से एंटरटेनमेंट तक...बहुत SHOCKING हैं ईरान के ये 10 Rules

इन 10 जगह से कमाता है ईरान, सिर्फ एक सेक्टर की इनकम पर डिपेंड है देश

Iran गए तो भूल के भी मत करना ये 1 काम..वरना मौत पक्की, 10 रोचक Facts