इजराइली सेना ने गाजा के लादेन के नाम से मशहूर याह्या सिनवार के बेहद करीबी रावी मुश्तहा का काम तमाम कर दिया है।
हमास सरकार का प्रमुख रावी मुश्तहा एक तरह से याह्या सिनवार का राइट हैंड था। उसकी गिनती हमास के सबसे सीनियर लीडर्स में होती थी।
हमास को खड़ा करने से लेकर इतनी ऊंचाई तक पहुंचाने में रावी मुश्तहा का बड़ा रोल था। उसने ही याह्या सिनवार के साथ मिलकर हमास के सिक्योरिटी सिस्टम को खड़ा किया था।
रावी मुश्तहा का नाम भी लंबे समय से इजराइल की मोस्टवॉन्टेड लिस्ट में था। बता दें कि इजराइली सेना ने हमास की टॉप लीडरशिप को लगभग खत्म कर दिया है। अब सिर्फ सिनवार ही बचा है।
इजराइली सेना ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा- तीन महीने पहले हमने गाजा में एक ऑपरेशन के दौरान हमास के 3 आतंकियों रावी मुश्तहा, समेह अल-सिराज और सामी औदेह को मार दिया है।
IDF के मुताबिक, हमने इन तीनों पर उस वक्त एयरस्ट्राइक की थी, जब ये नॉर्थ गाजा में एक बंकर के नीचे छुपे थे। ये बंकर इनके लिए कमांड एंड कंट्रोल रूम का काम कर रहा था।
बता दें कि इससे पहले IDF ने हमास चीफ इस्माइल हानिया के अलावा, मोइम्मद देइफ, खालिद मेशाल और मारवान इस्सा को पहले ही ढेर कर दिया है।
हमास-इजराइल की जंग 7 अक्टूबर से शुरू हुई। तब से लेकर अब तक इजराइल गाजा में 42000 लोगों की जान ले चुका है। वहीं, 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हैं।