लेबनान में इजराइली हवाई अटैक पिछले दो हफ्तों से जारी है। करीब 12 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। शुक्रवार रात बेरूत के दक्षिणी क्षेत्रों में हमले जारी रहे।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो आंकड़े आए हैं, उनने मुताबिक इजराइल के बैक टू बैक हमलों में अब तक करीब 2,000 लोग मारे गए हैं।
इजराइल की स्ट्राइक में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह दफनाया गया। हालांकि, जनाजे की नमाज सार्वजनिक तौर पर नहीं हुई। टाइम्स ऑफ इजराइल ने बताया कि उसे गुपचुप तरीके से दफनाया या।
IDF ने बताया, 4 दिनों में लेबनान में दो हजार से अधिक सैन्य ठिकाने और 250 हिजबुल्लाह लड़ाके मारे है। इसमें 5 बटालियन कमांडर, 10 कंपनी कमांडर और 6 प्लाटून कमांडर भी शामिल हैं।
IDF ने बताया कि इजराइली एयरफोर्स दक्षिणी लेबनान में खुफिया इनपुट के आधार पर ऑपरेशन कर रही है। बता दें कि इजराइली कार्रवाई में अब तक हिजबुल्लाह और कई लेबनानी मारे गए हैं।
इजराइल सेना लेबनान में एक तरफ तबाही मचा रही हैं, वहीं लेबनान बॉर्डर पर ग्राउंड इंवेजन मकसद से आगे भी बढ़ रही है। इस बीच हिजबुल्लाह लड़ाकों के हमलों में उसके 8 सैनिक भी मारे गए।
ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने दुनिया के मुसलमानों से इजराइल के खिलाफ एकजुट होने की अपील की और अरब देशों को साथ आने को कहा। उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो और हमले करेंगे।