Hindi

न घर बचा, न ठिकाना...Lebanon में सड़क पर आ गए 12 लाख लोग

Hindi

लेबनान पर इजराइली अटैक

लेबनान में इजराइली हवाई अटैक पिछले दो हफ्तों से जारी है। करीब 12 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। शुक्रवार रात बेरूत के दक्षिणी क्षेत्रों में हमले जारी रहे।

Image credits: Getty
Hindi

Lebanon में अब तक कितनी मौत

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो आंकड़े आए हैं, उनने मुताबिक इजराइल के बैक टू बैक हमलों में अब तक करीब 2,000 लोग मारे गए हैं।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

इजराइली कहर के बीच दफनाया गया नसरल्लाह

इजराइल की स्ट्राइक में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह दफनाया गया। हालांकि, जनाजे की नमाज सार्वजनिक तौर पर नहीं हुई। टाइम्स ऑफ इजराइल ने बताया कि उसे गुपचुप तरीके से दफनाया या।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह के 250 से ज्यादा लड़ाके ढेर

IDF ने बताया, 4 दिनों में लेबनान में दो हजार से अधिक सैन्य ठिकाने और 250 हिजबुल्लाह लड़ाके मारे है। इसमें 5 बटालियन कमांडर, 10 कंपनी कमांडर और 6 प्लाटून कमांडर भी शामिल हैं।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

लेबनान के नागरिकों की मौत

IDF ने बताया कि इजराइली एयरफोर्स दक्षिणी लेबनान में खुफिया इनपुट के आधार पर ऑपरेशन कर रही है। बता दें कि इजराइली कार्रवाई में अब तक हिजबुल्लाह और कई लेबनानी मारे गए हैं।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

8 इजराइली सैनिक भी मारे गए

इजराइल सेना लेबनान में एक तरफ तबाही मचा रही हैं, वहीं लेबनान बॉर्डर पर ग्राउंड इंवेजन मकसद से आगे भी बढ़ रही है। इस बीच हिजबुल्लाह लड़ाकों के हमलों में उसके 8 सैनिक भी मारे गए।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान की मुस्लिम देशों से अपील

ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने दुनिया के मुसलमानों से इजराइल के खिलाफ एकजुट होने की अपील की और अरब देशों को साथ आने को कहा। उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो और हमले करेंगे।

Image Credits: Getty