Hindi

मोसाद के इस रहस्य से दुनिया अनजान

इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग छेड़ने के पहले कैसे पेजर ब्लास्ट से कमजोर किया इससे दुनिया आज भी नावाकिफ है।

Hindi

मोसाद ने ट्रैप में फंसाया

मोसाद ने बड़ी चतुराई से कई सालों से इस प्लान को अंजाम दिया था। हिजबुल्लाह को यह संदेह तक नहीं हुआ कि वह इजरायली ट्रैप में फंस चुका है।

Image credits: Freepik
Hindi

पेजर को बनाया अस्त्र

अपोलो पेजर को अस्त्र के रूप में तैयार करने के लिए इजरायली एजेंसी मोसाद ने बड़ी सतर्कता बरती।

Image credits: facebook
Hindi

हिजबुल्लाह की सतर्कता नाकाम

हिजबुल्लाह ने इजरायली एजेंसी से ट्रेस न होने वाले पेजर को इस्तेमाल करने की सोची तो ऐसी कंपनी की तलाश की जो अमेरिका या इजरायल से जुड़ा न हो।

Image credits: Getty
Hindi

ताइवान को थोक में चुपके से दिया टेंडर

ताइवान की कंपनी को 2023 में थोक में टेंडर मिला। हिजबुल्लाह ने यह सुनिश्चित किया कि इस कंपनी का किसी यहूदी या इजरायल से संबंध नहीं है।

Image credits: X-@theglobal202
Hindi

इसलिए चुनाव ताइवान की कंपनी को

हिजबुल्लाह ने ताइवान की कंपनी को चुना जिसका अमेरिका या उसके सहयोगी देश या इजरायल से संबंध नहीं था।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

प्लानिंग ऐसी की ताइवान को भी भनक नहीं

मोसाद ने पहले से ही प्लानिंग कर रखी थी। इसकी भनक ताइवान की कंपनी को भी नहीं लगी।

Image credits: Twitter
Hindi

हमास पर हमले के बाद हिजबुल्लाह पर वार

हमास के हमले के बाद इजरायल लगातार अपनी प्लानिंग को इंप्रोव करने लगा। हमास के बाद उसने हिजबुल्लाह को टारगेट किया।

Image credits: Twitter
Hindi

इजरायली की कोर टीम को भी पता नहीं

सबसे अहम बात यह कि इजरायल के भी टॉप ऑफिसर्स 12 सितंबर से पहले तक इस योजना से अनजान थे।

Image Credits: Twitter