Hindi

जिंदा है सबसे बड़ा दुश्मन, अब क्या करेगा इजराइल?

Hindi

याह्या सिनवार जिंदा या मुर्दा

इजराइली वेबसाइट द यरुशलम पोस्ट ने सोमवार का दावा- हमास लीडर याह्या सिनवार मरा नहीं है, वह जिंदा है। उसने कतर से गुपचुप तरीके से संपर्क किया है। हालांकि, कतर ने इससे इनकार किया है।

Image credits: Getty
Hindi

याह्या सिनवार के मारे जाने की थी खबर

इजराइली मिलिट्री इंटेलिजेंस ने कुछ समय पहले ही दावा किया था कि सिनवार की मौत हुई है। IDF ने बताया था कि 21 सितंबर को गाजा में एक स्कूल पर हमले में वह ढेर हो गया था।

Image credits: Getty
Hindi

क्या सचमुच जिंदा है सिनवार

इजराइली मीडिया हारेट्ज के अनुसार, जराइल ने पिछले कुछ समय में गाजा में उन सुरंगों पर अटैक किए जहां सिनवार को छुपे होने के आसार थे लेकिन उसकी मौत का कोई सुराग नहीं मिला है।

Image credits: Getty
Hindi

पहले भी कई बार जिंदा हो चुका है सिनवार

पहली बार नहीं जब सिनवार अचानक से गायब होकर वापस नहीं आया है। पहले भी कई बार वह कुछ समय के लिए गायब रहने के बाद सीजफायर डील या किसी तरह से वापस लौटा है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल अब क्या करेगा

इजराइल के अटैक में हमास की टॉप लीडरशिप का सफाया हो चुका है। इसमें सिर्फ सिनवार के बचे होने की ही खबरें थी। लिहाजा अब इजराइल का पूरा फोकस सिनवार को ढूंढकर उसे मारने पर बना है।

Image credits: Getty
Hindi

22 साल इजराइली जेल में रहा सिनवार

याह्या सिनवार का जन्म गाजा पट्टी के दक्षिणी इलाके में खान यूनिस के शरणार्थी कैंप में हुआ था। दो इजरायली सैनिकों और 4 फिलिस्तीनियों के अपहरण-हत्या में 22 साल जेल में रह चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा का कसाई है सिनवार

​​​​​​​सिनवार कई निर्मम हत्याएं की हैं। उसके करीबी भी उससे खौफ में रहते हैं। उसे क्रूर माना जाता है। उसे खान यूनिस का कसाई कहा जाता है। कोई भी उसकी बात टालने की हिम्मत नहीं करता है

Image credits: Getty
Hindi

पहले भी उड़ी थी मारे जाने की खबर

सिनवार लोगों को कंट्रोल कर सकता है, वह अच्छा वक्ता बिल्कुल भी नहीं है। 2014 में उसे मृत बताया गया था लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि वह जिंदा है। उसे भी ईरान का करीबी माना जाता है।

Image credits: Getty

Israel ने हर 1 के बदले मारे 30, एक साल में Gaza को बना दिया कब्रस्तान

कराची एयरपोर्ट के पास सुसाइड अटैक के बाद की 10 ताजा तस्वीरें...

इन 8 ठिकानों पर छुपाए गए ईरान के परमाणु हथियार! ढूंढ पाना नहीं आसान

ये 8 मुस्लिम देश हो गए एक तो खून के आंसू रोएगा Israel,किसकी कितनी ताकत