हमास-इजराइल युद्ध को पूरे एक साल हो चुके हैं। 7 अक्टूबर को हमास ने ही सबसे पहले इजराइल में घुसकर करीब 1500 लोगों की जान ले ली थी। साथ ही 250 लोगों को बंधक बना गाजा ले गए थे।
इसके बाद से अब तक इजराइल ने गाजा को लाशों का ढेर बना दिया है। पिछले एक साल में इजराइली हमले में करीब 42000 लोग मारे गए हैं, जबकि 1 लाख से ज्यादा घायल हैं।
बदला लेने के लिए कुख्यात इजराइल ने पिछले एक साल में अपने हर एक नागरिक की मौत के बदले गाजा में 30 जानें ली हैं।
पिछले एक साल में इजराइल ने Gaza को लगभग खंडहर बना दिया है। वहां जगह-जगह टूटी हुई इमारतें और मलबे का ढेर ही नजर आता है।
इजराइली सेना के हमले में गाजा की 60 प्रतिशत से ज्यादा इमारतें नेस्तनाबूत हो चुकी हैं। पूरे गाजा में बीमारी और भुखमरी का संकट गहरा गया है।
इजराइल ने एक साल में हमास के टॉप लीडरशिप को भी खत्म कर दिया है। इसमें मोहम्मद देइफ, खालिद मेशाल और इस्माइल हानिया समेत कई नाम शामिल हैं।
बता दें कि हमास लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजराइल की सीमा से लगे गांवों में घुसकर महिलाओं के साथ बलात्कार किए और पुरुषों-बच्चों की बड़ी बेरहमी से हत्याएं कीं।
हमास के उत्पात के बाद इजराइल ने बदले की ठानी और गाजा पट्टी में एक के बाद एक हवाई हमले कर हमास को घुटनों पर ला दिया। पिछले एक साल में इस आतंकी संगठन की कमर टूट चुकी है।