Israel ने हर 1 के बदले मारे 30, एक साल में Gaza को बना दिया कब्रस्तान
World news Oct 08 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
हमास-इजराइल युद्ध को हुआ एक साल
हमास-इजराइल युद्ध को पूरे एक साल हो चुके हैं। 7 अक्टूबर को हमास ने ही सबसे पहले इजराइल में घुसकर करीब 1500 लोगों की जान ले ली थी। साथ ही 250 लोगों को बंधक बना गाजा ले गए थे।
Image credits: Getty
Hindi
एक साल में इजराइल ने Gaza में लगाया लाशों का अंबार
इसके बाद से अब तक इजराइल ने गाजा को लाशों का ढेर बना दिया है। पिछले एक साल में इजराइली हमले में करीब 42000 लोग मारे गए हैं, जबकि 1 लाख से ज्यादा घायल हैं।
Image credits: Getty
Hindi
अपने हर 1 नागरिक की मौत के बदले इजराइल ने कीं 30 हत्याएं
बदला लेने के लिए कुख्यात इजराइल ने पिछले एक साल में अपने हर एक नागरिक की मौत के बदले गाजा में 30 जानें ली हैं।
Image credits: Getty
Hindi
एक साल में इजराइल Gaza को बना दिया खंडहर
पिछले एक साल में इजराइल ने Gaza को लगभग खंडहर बना दिया है। वहां जगह-जगह टूटी हुई इमारतें और मलबे का ढेर ही नजर आता है।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा की 60 प्रतिशत से ज्यादा इमारतें नेस्तनाबूत
इजराइली सेना के हमले में गाजा की 60 प्रतिशत से ज्यादा इमारतें नेस्तनाबूत हो चुकी हैं। पूरे गाजा में बीमारी और भुखमरी का संकट गहरा गया है।
Image credits: Getty
Hindi
Hamas की टॉप लीडरशिप का खात्मा
इजराइल ने एक साल में हमास के टॉप लीडरशिप को भी खत्म कर दिया है। इसमें मोहम्मद देइफ, खालिद मेशाल और इस्माइल हानिया समेत कई नाम शामिल हैं।
Image credits: Getty
Hindi
7 अक्टूबर को हमास ने सबसे पहले किया था इजराइल पर हमला
बता दें कि हमास लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजराइल की सीमा से लगे गांवों में घुसकर महिलाओं के साथ बलात्कार किए और पुरुषों-बच्चों की बड़ी बेरहमी से हत्याएं कीं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने एक साल में तोड़ दी हमास की कमर
हमास के उत्पात के बाद इजराइल ने बदले की ठानी और गाजा पट्टी में एक के बाद एक हवाई हमले कर हमास को घुटनों पर ला दिया। पिछले एक साल में इस आतंकी संगठन की कमर टूट चुकी है।