Hindi

दुश्मन बन गए दोस्त...टेंशन में इजराइल, अब क्या करेगा?

Hindi

ईरान के राष्टपति से मिलेंगे पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से मिल रहे हैं। यह मुलाकात तुर्कमेनिस्तान में 18वीं सदी के एक कवि की 300वीं जयंती कार्यक्रम में होगी।

Image credits: Facebook
Hindi

कभी दुश्मन थे रूस-ईरान

फर्स्टपोस्ट रिपोर्ट में Lawfaremedia.org में पब्लिश लेख के हवाले से कहा, ईरान-रूस 200 सालों से प्रतिस्पर्धी रहे। पूर्व ईसानी नेता रूहोल्लाह खुमैनी सोवियत संघ से नफरत करते थे।

Image credits: Freepik
Hindi

ईरान-रूस की मुलाकात से टेंशन में इजराइल

एक्सपर्ट्स के अनुसार, लंबे समय तक एक-दूसरे के विरोधी रहे मॉस्को और तेहरान जब करीब आ रहे हैं तो इजराइल की टेंशन बढ़ रही है। इस साझेदारी से उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

ईरान-रूस के संबंध कब से सुधरे

वॉर ऑन द रॉक्स के मुताबिक, ईरान-रूस के रिश्ते में सुधार 1990 दशक से हुई, जब रूस ने ईरान को टैंक, बख्तरबंद वाहन, एंटी-टैंक मिसाइल, लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर, सैन्य हार्डवेयर दिए।

Image credits: Freepik
Hindi

पुतिन के आने के बाद करीब आए दोनों देश

पुतिन ने 1999 में सत्ता संभालने के बाद ईरान से संबंध बेहतर बनाए। फिर ईरान रूस के हथियारों का एक बड़ा खरीदार बना। 2005 में दोनों में 1 बिलियन डॉलर के हथियार सौदे पर हस्ताक्षर हुए।

Image credits: X twitter
Hindi

2012 में रिश्ता मजबूत हुआ

साल 2012 में व्लादिमीर पुतिन जब फिर से चुनाव जीतकर आए तो ईरान से नजदीकी बढ़ गई। CAPS के अनुसार, रूस ने ईरान पर लगाए प्रतिबंधों पर रुख बदला, SCO में पर्यवेक्षक बनने इनवाइट किया।

Image credits: Freepik
Hindi

साल 2015 में ईरान की रूस से दोस्ती गहरी हुई

फॉरेन पॉलिसी के मुताबिक, रूस-ईसान का रणनीतिक गठबंधन 2015 में बना, जब दोनों मिलकर सीरिया में बशर अल असद को सत्ता पर काबिज कराया।

Image credits: Getty
Hindi

2016 में रूस ने ईसानी ठिकानों का इस्तेमाल किया

2016 में रूस ने ईरानी ठिकानों का इस्तेमाल कर सीरिया में विद्रोही ठिकानों पर बम बरसाए। इसी साल मॉस्को और तेहरान में हथियार और हार्डवेयर पर 10 बिलियन डॉलर की डील हुई।

Image credits: Freepik@uzairniazi621
Hindi

रूस-ईरान के रिश्तों का सबसे अहम साल

रूस-ईरान के रिश्तों का सबसे अहम साल 2022 रहा, जब रूस के यूक्रेन पर आक्रमण बाद ईरान ने सैंकड़ों ड्रोन हुए दिए। रूसी सेना को इसकी ट्रेनिंग भी दी, जिससे रूसी सेना का काफी मदद मिली।

Image credits: Freepik
Hindi

रूस-ईरान की दोस्ती से इजराइल टेंशन में क्यों

जानकारों का मानना है कि इस समय इजराइल और ईरान में तनाव चल रही है। अमेरिका इजराइल की मदद कर रहा है। ऐसे में रूस-ईरान एक हुए तो ईरान को इजराइल के खिलाफ ताकत मिल सकती है।

Image credits: Freepik@muniraparven15

रोक दो ये जंग..22 दिन में Israel ने मारे इतने बम कि चीख उठा Hezbollah

जिंदा है सबसे बड़ा दुश्मन, अब क्या करेगा इजराइल?

Israel ने हर 1 के बदले मारे 30, एक साल में Gaza को बना दिया कब्रस्तान

कराची एयरपोर्ट के पास सुसाइड अटैक के बाद की 10 ताजा तस्वीरें...