Hindi

डर-डरकर जी रहा ईरान, Israel की एक चाल ने टेंशन में डाल दिया

Hindi

इजरायल-ईरान में बढ़ा तनाव

इजरायल और ईरान में बम और रॉकेट के बीच साइबर अटैक स्टार्ट हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान की न्यायपालिका, विधायिका और कार्यकारी शाखा पर बड़े साइबर अटैक हुए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान पर साइबर अटैक का सच

ईरान के साइबरस्पेस की सर्वोच्च परिषद के पूर्व सचिव फिरोजाबादी ने जानकारी दी कि उनकी जानकारियां चुरा ली गई हैं। हालांकि, इजरायल ने साइबर अटैक की पुष्टि नहीं की है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या खतरे में ईरान के परमाणु ठिकाने

इस महीने की शुरुआत में ईरान के मिसाइल हमलों का जवाब देने की इजराइल योजना बना रहा है। दोनों तरफ से धमकियां दी जा रही हैं। इजराइल की कैबिनेट ने इसे लेकर बैठक और चर्चा भी की है।

Image credits: Freepik@uzairniazi621
Hindi

क्या ईरान को डर लग रहा है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान की सरकार इजरायल के जवाबी कार्रवाई की सोचकर डरी है। मिडिल ईस्ट के देशों के साथ बातचीत कर रही है। मकसद सिर्फ यह है कि किसी तरह इजराइल को रोका जाए।

Image credits: Freepik@uzairniazi621
Hindi

क्या है ईरान की सबसे बड़ी चिंता

अमेरिका कई बार इजरायल से कह चुका है कि वह ईरान की न्यूक्लियर साइट या तेल भंडार पर हमले न करें। ईरान की चिंता भी इसी बात को लेकर है कि क्या इजराइल, अमेरिका की बात मानेगा?

Image credits: Getty
Hindi

ईरान को क्यों सता रहा इजराइली हमले का डर

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान की चिंता बढ़ने का सबसे बड़ा कारण हिजबुल्लाह का कमजोर होना है। क्योंकि हिजबुल्लाह उसका सबसे प्रमुख समर्थक है। ऐसे में इजराइल क्या करेगा, ये डर बना है।

Image credits: Freepik@muniraparven15
Hindi

इन मुस्लिम देशों को भी ईरान पर हमले की चिंता

रिपोर्ट के अनुसार, एक अरब राजनयिक ने बताया UAE, बहरीन और कतर समेत मिडिल ईस्ट में अमेरिकी सहयोगी देश भी ईरान पर संभावित हमले से चिंतित हैं, उन्हें पर्यावरण-आर्थिक खतरा लग रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

ईरान-इजराइल को लेकर अमेरिका की चिंता क्या है

कई जानकारों का मानना है कि बाइडन प्रशासन इस बात को लेकर चिंतित है कि इजरायल अगर ईरान पर हमला करता है तो युद्ध बड़ा हो सकता है, मजबूरन अमेरिका को भी इसमें आना पड़ सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

क्या अमेरिका की बात नहीं सुन रहा इजराइल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, युद्ध की आशंका इसलिए है क्योंकि इजराइल पर अमेरिकी प्रभाव कम होता जा रहा है। गाजा, लेबनान, हिजबुल्लाह पर हमले को लेकर इजराइल ने अमेरिकी अपील को नजरअंदाज किया।

Image credits: Getty

F-22 से MiG-29 तक, ये हैं दुनिया के 10 सबसे तेज रफ्तार विमान

दुश्मन बन गए दोस्त...टेंशन में इजराइल, अब क्या करेगा?

रोक दो ये जंग..22 दिन में Israel ने मारे इतने बम कि चीख उठा Hezbollah

जिंदा है सबसे बड़ा दुश्मन, अब क्या करेगा इजराइल?