भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर SCO Summit में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे। इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर उनका रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया गया। जयशंकर पूरे रौब में दिखे।
जयशंकर भारतीय वायुसेना के विमान में सवार होकर इस्लामाबाद पहुंचे। विमान से निकलते वक्त वह सादा चश्मा लगाए हुए थे। एयरपोर्ट पर तेज धूप थी, जिसके चलते उन्होंने काला चश्मा पहना।
एयरपोर्ट पर स्वागत करने आए बच्चों को देखकर जयशंकर का चेहरा खिल गया। वह उत्साह से बच्चों से मिले और उनके साथ तस्वीर खिंचवाई।
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते लंबे समय से खराब हैं। यही वजह है कि करीब 9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री पाकिस्तान गए हैं।
विदेश मंत्री जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा को दोनों देशों के रिश्ते में सुधार के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
भारत के पास पाकिस्तान में होने वाले एससीओ समिट में वर्लुअल मोड में शामिल होने का विकल्प था। जयशंकर की जगह जूनियर मंत्री को भी भेजा जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
एस जयशंकर को एयरपोर्ट से होटल तक ले जाने के लिए तिरंगा झंडा लगी मर्सिडीज कार आई थी।