आंखों पर काला चश्मा-चेहरे पर मुस्कान, पाक की जमीं पर रौब में जयशंकर
World news Oct 15 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:X- Dr. S. Jaishankar
Hindi
SCO Summit में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंचे जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर SCO Summit में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे। इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर उनका रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया गया। जयशंकर पूरे रौब में दिखे।
Image credits: X- Dr. S. Jaishankar
Hindi
वायुसेना के विमान से इस्लामाबाद पहुंचे जयशंकर
जयशंकर भारतीय वायुसेना के विमान में सवार होकर इस्लामाबाद पहुंचे। विमान से निकलते वक्त वह सादा चश्मा लगाए हुए थे। एयरपोर्ट पर तेज धूप थी, जिसके चलते उन्होंने काला चश्मा पहना।
Image credits: X-Farid Khan
Hindi
स्वागत करने आए बच्चों को देख खुश हुए जयशंकर
एयरपोर्ट पर स्वागत करने आए बच्चों को देखकर जयशंकर का चेहरा खिल गया। वह उत्साह से बच्चों से मिले और उनके साथ तस्वीर खिंचवाई।
Image credits: X- Dr. S. Jaishankar
Hindi
9 साल बात भारत के विदेश मंत्री पहुंचे पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते लंबे समय से खराब हैं। यही वजह है कि करीब 9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री पाकिस्तान गए हैं।
Image credits: X- Dr. S. Jaishankar
Hindi
जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा से जगी उम्मीद
विदेश मंत्री जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा को दोनों देशों के रिश्ते में सुधार के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
Image credits: X-Farid Khan
Hindi
वर्लुअल मोड में भी समिट में शामिल हो सकता था भारत
भारत के पास पाकिस्तान में होने वाले एससीओ समिट में वर्लुअल मोड में शामिल होने का विकल्प था। जयशंकर की जगह जूनियर मंत्री को भी भेजा जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
Image credits: X-Farid Khan
Hindi
जयशंकर के लिए आई मर्सिडीज कार
एस जयशंकर को एयरपोर्ट से होटल तक ले जाने के लिए तिरंगा झंडा लगी मर्सिडीज कार आई थी।