Hindi

आंखों पर काला चश्मा-चेहरे पर मुस्कान, पाक की जमीं पर रौब में जयशंकर

Hindi

SCO Summit में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंचे जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर SCO Summit में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे। इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर उनका रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया गया। जयशंकर पूरे रौब में दिखे। 

Image credits: X- Dr. S. Jaishankar
Hindi

वायुसेना के विमान से इस्लामाबाद पहुंचे जयशंकर

जयशंकर भारतीय वायुसेना के विमान में सवार होकर इस्लामाबाद पहुंचे। विमान से निकलते वक्त वह सादा चश्मा लगाए हुए थे। एयरपोर्ट पर तेज धूप थी, जिसके चलते उन्होंने काला चश्मा पहना।

Image credits: X-Farid Khan
Hindi

स्वागत करने आए बच्चों को देख खुश हुए जयशंकर

एयरपोर्ट पर स्वागत करने आए बच्चों को देखकर जयशंकर का चेहरा खिल गया। वह उत्साह से बच्चों से मिले और उनके साथ तस्वीर खिंचवाई। 

Image credits: X- Dr. S. Jaishankar
Hindi

9 साल बात भारत के विदेश मंत्री पहुंचे पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते लंबे समय से खराब हैं। यही वजह है कि करीब 9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री पाकिस्तान गए हैं।

Image credits: X- Dr. S. Jaishankar
Hindi

जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा से जगी उम्मीद

विदेश मंत्री जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा को दोनों देशों के रिश्ते में सुधार के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। 

Image credits: X-Farid Khan
Hindi

वर्लुअल मोड में भी समिट में शामिल हो सकता था भारत

भारत के पास पाकिस्तान में होने वाले एससीओ समिट में वर्लुअल मोड में शामिल होने का विकल्प था। जयशंकर की जगह जूनियर मंत्री को भी भेजा जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।  

Image credits: X-Farid Khan
Hindi

जयशंकर के लिए आई मर्सिडीज कार

एस जयशंकर को एयरपोर्ट से होटल तक ले जाने के लिए तिरंगा झंडा लगी मर्सिडीज कार आई थी।

Image credits: X-Farid Khan

संजय वर्मा कौन हैं? भारतीय उच्चायुक्त जो कनाडा के आरोपों का बने निशाना

इजरायल को मिलेगा US का खतरनाक कवच, अब और टेंशन में आने वाला है ईरान

डर-डरकर जी रहा ईरान, Israel की एक चाल ने टेंशन में डाल दिया

F-22 से MiG-29 तक, ये हैं दुनिया के 10 सबसे तेज रफ्तार विमान