Hindi

रिलेशनशिप में भी बेवफा कनाडा PM जस्टिन ट्रूडो, अफेयर की वजह से तलाक!

Hindi

चर्चा में कनाडा PM जस्टिन ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) एक बार फिर भारत पर हमलावर हैं। उनका बार-बार बदलता रूख कई वजहों से चर्चा में है। पर्सनल लाइफ में भी उनका व्यवहार इसी तरह है।

Image credits: Getty
Hindi

कनाडा के पीएम का तलाक

जस्टिन ट्रूडो का पिछले साल अगस्त में तलाक हो गया था। पत्नी और टीवी सेलिब्रिटी सोफी ग्रेगोइरे से उनका संबंध 18 साल बाद टूट गया। दोनों के तीन बच्चे जेवियर,एला-ग्रेस, हैड्रियन हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जस्टिन ट्रूडो पर बेवफाई का आरोप

पत्नी सोफी ने आरोप लगाया कि जस्टिन ट्रूडो का अफेयर उनकी ही विदेश मंत्री मेलोनी जोली से चल रहा है। जिसकी कनाडा में पिछले दो साल से अफवाहें हैं। वहां की मीडिया में भी चर्चाएं रहीं।

Image credits: Getty
Hindi

पत्नी के साथ जस्टिन टूडो का कैसा था रिश्ता

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दो-तीन सालों से टूडो और उनकी पत्नी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। पति की बेवफाई से वह नाराज थीं और उनके नए रिश्ते को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं।

Image credits: Getty
Hindi

अफेयर के बाद जस्टिन टूडो की शादी

सोफी ग्रेगोइरे और जस्टिन टूडो एक-दूसरे को तब से जानते थे, जब सोफी टीवी एंकर थी। कई महीनों तक डेट करने के बाद दोनों ने 2004 में सगाई की और फिर शादी कर ली थी।

Image credits: Getty
Hindi

जस्टिन टूडो की पत्नी टीवी स्टार

ग्रेगोइरे फ्रेंच, अंग्रेजी, स्पेनिश जानती हैं। जानी मानी टीवी स्टार हैं। कनाडा में उनकी अच्छी फॉलोइंग है। हालांकि, पति के अफेयर की वजह से 2 अगस्त 2023 को उन्होंने तलाक ले लिया था।

Image credits: Getty
Hindi

जस्टिन टूडो के अफेयर की चर्चा क्यों

रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर दावे किए गए कि ट्रूडो और जोली में कुछ चल रहा है।हालांकि दोनों ने कभी इस पर कुछ नहीं कहा। मेलानी का 9 साल में ही सांसद से विदेश मंत्री बनना भी चर्चा में रहा

Image credits: Wikipedia

नहीं जानते होंगे कनाडा के 10 Facts, छोटी-छोटी गलती पहुंचा सकती है जेल

सेना में भर्ती के लिए कहां हो रही जबरदस्ती, जहां मिले लड़के वहीं उठाया

आंखों पर काला चश्मा-चेहरे पर मुस्कान, पाक की जमीं पर रौब में जयशंकर

संजय वर्मा कौन हैं? भारतीय उच्चायुक्त जो कनाडा के आरोपों का बने निशाना